Video : सब्जी काटने और बर्तन धोने वाला रोबोट
महिलाओं को हमेशा यह शिकायत होती है कि सारा दिन वे किचन में काम करती हैं और कोई मदद के लिए नहीं आता। शायद उनकी इसी परेशानी को देखते हुए सैमसंग (Samsung) ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो किचन में मदद के लिए 24 घन्टे मुस्तैद रहता है। इसका नाम दिया गया है ‘Chef Boat’। इसे हाल में जर्मनी के बर्लिन में चल रहे टेक्नोलॉजी के मेगा शो ‘IAF 2019’ में पेश किया गया। 6 से 11 सितंबर तक चले इस शो में विश्व की अधिकतर बड़ी कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।
ऐसे करता है काम
‘Chef Boat’ रोबोट की दो बांहें आपके कमांड का इंतजार करती रहती हैं। आपके आदेश पर यह पैन, ग्लास और स्पून आदि उठाने से लेकर किसी डिश में नमक मिलाने और सब्जी काटने तक का काम करता है। कोई सब्जी जल रही है तो उसे चलाने के लिए रोबोट के दो हाथ काफी हैं। यह रोबोट डिश को अच्छे तरीके से सजा देता है। अगर बर्तन जूठा है तो यह आपके आदेश पर उसे तुरंत साफ कर देगा। इसे ऑपरेट करना काफी आसान है। इसे किचन में लगे टचस्क्रीन यूनिट या स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है।
आवाज पहचानेगा
यह नया रोबोट किचन की लोकेशन अपने आप जान लेता है। आपको सिर्फ ये आदेश करना है कि कौन सा सामान कहां से उठाएं। इसकी बांहें 6 डिग्री और इतने ही व्यास (Diameter) में काम कर सकती हैं। टचस्क्रीन यूनिट के माध्यम से 3D रेसिपी रिकॉर्डिंग सुनकर अलग-अलग रेसिपी के टिप्स भी लिए जा सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है पर जल्द ही यह किसी भी किचन में दिखाई दे सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!