साइबर हब, गुरुग्राम (Cyber Hub, Gurugram) फैमिली, कॉरपोरेट पार्टी के लिए बेस्ट स्थान, कब-कैसे पहुंचें

दिल्ली-एनसीआर में अगर कहीं शानदार पार्टी सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं तो गुरुग्राम की साइबर सिटी स्थित साइबर हब (Cyber Hub, Gurugram, Haryana) सबसे अच्छी जगह हो सकती है। साइबर हब में कैफे, रेस्टोरेंट, पब, थियेटर, शो और पार्टी वेन्यू की कोई कमी नहीं है। यह बेस्ट डायनिंग प्लेस (Best dining place) होने के साथ-साथ फैमिली और दोस्तों के साथ पार्टी के लिए भी उत्तम है। डीएलएफ साइबर हब (DLF Cyber Hub) के रूप में 2013 में इसकी शुरुआत की गई थी। आधुनिक डिजाइन, डेकोरेशन और खास लाइटिंग की वजह से यह स्थान किसी बड़े विदेशी शहर का अहसास दिलाता है। शाम या रात को यहां काफी मनमोहक नजारा होता है।

साइबर हब के मुख्य आकर्षण

साइबर हब गुरुग्राम में दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों और विदेश से भी लोग कॉरपोरेट पार्टी के लिए आते हैं। 4,00,000 स्क्वायर फीट में फैले साइबर हब में बड़े लाउन्ज की भी सुविधा है। यहां शॉपिंग के लिए हमेशा लेटेस्ट डिजाइन का कलेक्शन सुलभ रहता है। दोस्तों के साथ पार्टी के लिए भी यह बेस्ट स्थान है। साइबर हब के अगल-बगल कई नए सेक्टर बसे हुए हैं। इससे यह एरिया काफी आधुनिक दिखता है।

गुरुग्राम स्थित साइबर हब शाम को रोशनी से जगमगाता हुआ।

साइबर हब कब जाएं

साइबर हब घूमने के लिए किसी भी मौसम में जाया जा सकता है। गर्मी कम होने की वजह से अक्टूबर से मार्च के बीच यहां जाना ज्यादा उचित रहता है।

साइबर हब खुलने-बंद होने का समय

साइबर हब हफ्ते के सातों दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात 12 बजे तक खुला रहता है।

साइबर हब में एंट्री फीस

साइबर हब, गुरुग्राम में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

साइबर हब, गुरुग्राम का पता

डीएलएफ क्षेत्र, गुरुग्राम

साइबर हब कैसे पहुंचें

साइबर हब, गुरुग्राम (Cyber Hub, Gurugram) का नजदीकी मेट्रो स्टेशन इंडसइंड बैंक साइबर सिटी रैपिड मेट्रो स्टेशन है। यहां से साइबर हब पहुंचने में करीब 5 मिनट लगते हैं। अगर बस से जा रहे हैं तो श्याम चौक उतरकर साइबर हब पहुंच सकते हैं। अपनी गाड़ी या टैक्सी से भी आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है। आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट से यहां की दूरी सिर्फ 7 किलोमीटर है। साइबर हब से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 5 किलोमीटर है।

पार्किंग की सुविधा

साइबर हब, गुरुग्राम में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। यहां एक समय में 400 से 500 तक कार आराम से पार्क हो सकती हैं।

साइबर हब के आसपास कहां घूमें

साइबर हब के आसपास और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर घूमा जा सकता है। एम्बिएन्स मॉल यहां से एकदम नजदीक है। साइबर हब से इसकी दूरी 1.5 किलोमीटर से भी कम है। 2.4 किलोमीटर की दूरी पर अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क और 3.6 किलोमीटर की दूरी पर किंगडम ऑफ ड्रीम्स स्थित है। लेजर वैली पार्क भी यहां से काफी नजदीक है। इन स्थानों पर जाकर घूमा जा सकता है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.