इलेक्ट्रिक टूथब्रश जो दांतों को मोती-सी चमक दे

किसी भी पुरुष या महिला की खूबसूरती उसके दांतों से भी तय होती है। अगर दांत सही नहीं हैं तो कई जगह हम अपने आपको खुद से अपमानित महसूस करते हैं। अधिकांश अभिनेता या अभिनेत्रियां इसीलिए अपने दांतों की सर्जरी कराते हैं। यह थोड़ी जटिल और खर्चीली प्रकिया है। यह सोचकर बहुत लोग सर्जरी कराने से बचते रहते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नया ओरल-बी जीनियस 9000 इलेक्ट्रिक टूथब्रश (Oral-B Genius 9000 Electric Toothbrush) दांतों की कई परेशानी अपने आप दूरकर उन्हें मोती की तरह चमकीला बनाए रखता है।

दांत की हर जरूरत समझे

दरअसल यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश एक दांत के डॉक्टर की तरह काम करता है। यह दांत की हर जरूरत समझता है। इसे आप अपने मोबाइल फोन और एप से जोड़ सकते हैं। इसमें एक पावर बटन और 6 ब्रशिंग मोड्स बने होते हैं। ब्रश करने के दौरान ये न सिर्फ आपको गाइड करते रहते हैं बल्कि खुद से ब्रश की गति को जरूरत के अनुसार तेज और कम करते हैं। यह ब्रश मसूड़ों और दांतों की गंदगी और दाग-धब्बों को दूर करता है। इसके चार्जर से फोन और ब्रश दोनों एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इस टूथब्रश की एक बार बैटरी चार्ज कर देने पर 2 हफ्ते तक आराम से चलती है। यह कहीं भी ले आने-ले जाने में आसान है।

गैजेट : ओरल-बी जीनियस 9000 इलेक्ट्रिक टूथब्रश।

अन्य एसेसरीज : एक सफेद हैंडल 2 पिन प्लग के साथ, 4 ब्रश हेड्स, बैटरी, यूएसबी ट्रेवल केस और स्मार्ट फोन होल्डर।

कीमत : ₹18,000 से 28,000 तक।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
1 reply
  1. Hairstyles
    Hairstyles says:

    Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You obviously know what youre talking about, why throw away your intelligence on just posting videos to your site when you could be giving us something informative to read?

    Reply

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.