Video : नौ करोड़ वाला सोने का टॉयलेट देखा क्या ?

आप अपने टॉयलेट पर लाखों रुपये खर्च कर फूले न समा रहे हों, पर इस टॉयलेट के लिए आपको कम से कम नौ करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। सोने से बना यह टॉयलेट इस समय चीन के शंघाई शहर में ट्रेड फेयर के दौरान सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसकी सीट बेशकीमती हीरों से बनी हुई है। इससे भी खास बात यह कि टॉयलेट की यह सीट बुलेटप्रूफ है।

सीट पर जड़े हैं 41 हजार हीरे

सोने के इस टॉयलेट को बनाया है हांग कांग की बिजनेस फर्म आरोन शुम (Aron Shum) ने। उसके अनुसार इस टॉयलेट की सीट पर लगी बुलेटप्रूफ ग्लास पर 40,815 हीरे जड़े हुए हैं। टॉयलेट की कुल कीमत 12,88,677 डॉलर यानि करीब 9 करोड़ 19 लाख 40 हजार लगाई गई है। इस सबसे अधिक हीरों से जड़ित टॉयलेट के माध्यम से इसे बनाने वाली फर्म गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने जा रही है। अगर यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया तो आरोन शुम के नाम यह 10वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।

फेयर में इस टॉयलेट को देखने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है, बावजूद इसको बनाने वाली फर्म इसे बेचने की इच्छुक नहीं है। उसका कहना है कि वह हीरों का आर्ट म्यूजियम बनाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देखकर आनंद उठा सकें।

14 करोड़ का गिटार, 29 करोड़ की जूती

दूसरा चाइना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो (CIIE) के तहत 5 से 10 नवंबर तक चलने वाले इस फेयर में आरोन शुम की ओर से एक गिटार भी प्रदर्शित किया गया है जिसकी कीमत 20 लाख डॉलर यानि 14 करोड़ 25 लाख है। इसमें 400 कैरेट के हीरे जड़े हुए हैं। इस फर्म ने एक ऐसी जूती भी बना रखी है, जिसमें 10 हजार गुलाबी हीरे जड़े हुए हैं। इसकी कीमत 42 हजार डॉलर यानि 29 करोड़ 94 लाख है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.