समर फैशन के लिए कुछ नया ट्राई करें
गर्मी अपने चरम पर हो तो फैशन कूल-कूल होना चाहिए। लेकिन यह ट्रेंडी या कुछ नया न हो तो पर्सनेलिटी के साथ न्याय नहीं हो पाता। इसीलिए समर वियर (Summer wear) जब भी चुनें तो जरूर देखें कि यह स्टाइलिश और ग्लैमरस या स्पोर्टी लुक देने वाला जरूर हो। इन दिनों ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर समर कलेक्शन की भरमार है। इनमें स्लीवलेस और तरह-तरह के शॉर्ट्स काफी चलन में हैं। ये आपको 200 से लेकर 2,000 रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे, लेकिन शॉपिंग से पहले इनकी खासियत जरूर जान लें।
ट्यूब टॉप (Tube Top)
ट्यूब टॉप लॉन्ग ट्राउजर के साथ युवतियों और महिलाओं को स्लिम और ट्रेंडी लुक देता है। इसे लाइट कलर के जैकेट या शर्ट के नीचे भी पहना जा सकता है। ऑफिस या किसी पार्टी में भी यह ड्रेस शानदार लगती है। यह फैशन ग्लोबल ट्रेंड की समझ का भी परिचायक है। यह ड्रेस न्यूयॉर्क और ब्रिटेन में काफी चलन में है। गौर हो कि ट्यूब टॉप को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने का श्रेय ईरानी फैशन डिजाइनर इलाई तहारी को जाता है।
शॉर्ट्स (Shorts)
शॉर्ट्स समर की बहुत ही फेवरेट ड्रेस है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे कैजुअल और पार्टी वियर दोनों तौर पर पहना जा सकता है। समर में स्पोर्टी लुक की फीलिंग के लिए शॉर्ट्स से बेहतर शायद ही कोई और ड्रेस हो। यह ड्रेस बहुत ही आरामदायक होती है। इसमें कलर वेरायटी की गुंजाइश काफी है। इसे किसी भी टॉप के साथ पहना जा सकता है। महिलाएं थोड़े लंबे शॉर्ट्स भी चुन सकती हैं।
हॉल्टर टॉप (Halter top)
हॉल्टर टॉप स्लीवलेस होने के साथ ही स्टाइलिश लुक देता है। इसमें दो पट्टियां गले के पास जुड़ती हैं, पर खाली स्पेस ज्यादा बनाती हैं। यह समर में बहुत ही आरामदायक ड्रेस है। इसकी बड़ी खासियत यह है कि इसे शॉर्ट्स, जीन्स या लॉन्ग ट्राउजर किसी के साथ भी पहना जा सकता है। यह युवतियों और महिलाओं दोनों को ग्लैमरस लुक देता है। इसमें आप प्रिंटेड ऑप्शन भी चुन सकती हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!