पीठ दर्द, मोच और नसों में खिंचाव से ये थेरेपी दिलाए राहत
दर्द से तत्काल राहत हर कोई चाहता है, लेकिन ऐसा हर वक्त संभव नहीं पाता। कई बार डॉक्टर तक जाने में काफी देर हो चुकी होती है। इसीलिए ऐसे में हीटिंग थेरेपी (Heating Therapy) बहुत कारगर इलाज है। इसका सबसे अधिक लाभ यह है कि आप कहीं भी, कभी भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए खास तरह का हीट पैड (Heat Pad) आप आजमा कर देख सकते हैं।
ये हैं लाभ
यह हीट पैड जोड़ों के दर्द के अलावा नसों में मोच या खिंचाव, साइटिका, कब्ज की समस्या आदि रोगों में काम आता है। एक ही पैड सभी उम्र के लोगों के काम आता है।
ऐसे करता है काम
दर्द वाले स्थान पर इस पैड को लपेट लें। पैड में हीट के समायोजन के लिए 3 लेवल बने हुए हैं। इसके भीतर 4 स्तर बने हुए होते हैं, जो थेरेपी में मदद करते हैं।
गैजेट : हीटिंग पैड ऑर्थो (प्रीमियम)
कंपनी : टैनर इंडिया
कीमत : ₹1399 (छूट के बाद)
सम्पर्क : +91 172 5288132
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!