यह चुम्बक चेहरे से सारे काले धब्बे खींच लेता है

चेहरे के कालेपन, झुर्रियों और दाग-धब्बों से परेशान हैं तो अब राहत की लंबी सांस लीजिए। एक ऐसा नया गैजेट लांच हुआ है जो आपकी इस परेशानी को पलभर में दूर कर देगा। लैंसर ने यह गैजेट खास रिसर्च के बाद बनाया है। यह चेहरे पर गोरापन लाने के साथ-साथ उसे कोमल भी बनाता है। इससे झुर्रियां जड़ से खत्म हो जाती हैं और अधिक उम्र का व्यक्ति भी जवान दिखने लगता है।

प्रयोग की विधि

गैजेट के पैकेज बॉक्स में विशेष चुम्बक और आयरन लेप की गोलियां शामिल हैं। इस आयरन लेप को आपको चेहरे पर लगाना होता है। इसे गर्दन के हिस्से में भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद 5-10 मिनट तक छोड़ दें। यह पूरी तरह सूखेगा नहीं। इसके बाद इस पर चुम्बक को रखकर चलाएं। ऐसा तब तक करते रहें जब तक चेहरे का सारा लेप मिट न जाए। यह चुम्बक आपके चेहरे से सारे दाग-धब्बे खींच लेगा।

गैजेट : लैंसर यंगर रिविलिंग मास्क (Lancer Younger Revealing Mask)।

पैकेज : मैग्नेट उपकरण (1), आयरन लेप की गोली (4)।

कीमत : 1,500 रुपए।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.