दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा ऐसे सुधारता है बीमार बच्चों की सेहत

क्या आपने कभी दुनिया के सबसे छोटे घोड़े की कल्पना की है ? क्या कभी सोचा है कि यह घोड़ा कुत्ते के आकार से भी छोटा हो सकता है। अगर नहीं तो मिलिए इस मिनिएचर जानवर बॉम्बेल (Bombel) से। यह पोलैंड के कास्कडा स्टड फार्म में बड़े घोड़ों के साथ रहता है। इसके मालिक हैं पैट्रिक और केटरजाइना जिलिस्का। वे कहते हैं कि यह देखने में जितना छोटा है, उतना ही बड़ा इसका व्यक्तित्व और दिल है। केटरजाइना के अनुसार यह हर हफ्ते स्थानीय अस्पताल में जाता है और वहां बीमार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की होती है। अभी हाल ही में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए बॉम्बेल का चयन किया गया है।

1 फीट 10 इंच ऊंचाई

बॉम्बेल की खुर से लेकर सिर तक की ऊंचाई सिर्फ 56.7 सेंटीमीटर यानि 1 फीट 10 इंच है। घोड़े की मालकिन केटरजाइना के अनुसार उन्होंने बॉम्बेल को सबसे पहले 2014 में देखा था, तब वह सिर्फ दो महीने का था। वह कहती हैं कि समय बीतता गया पर बॉम्बेल में कोई खास फर्क नजर नहीं आया। तब लगा कि इस घोड़े के साथ कुछ खास है। इसके बाद ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए दावे का निर्णय लिया गया। उनके अनुसार बॉम्बेल ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी है, क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें दूसरों की मदद करने में काफी मदद मिलती है।

पहले थम्बेलिना के पास था खिताब

बॉम्बेल से पहले इस तरह का खिताब अमेरिका की थम्बेलिना (Thumbelina) के पास था। सेंट लुइस, मिसौरी की इस घोड़ी की 2018 में मौत हो गई थी। थम्बेलिना की ऊंचाई 44.5 सेंटीमीटर यानि 1 फीट 5 इंच ही थी। गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स को अब भी दुनिया की सबसे छोटी घोड़ी की तलाश है, क्योंकि बॉम्बेल सबसे छोटा घोड़ा है। आपके पास अगर ऐसी कोई घोड़ी है तो आप भी दावा कर सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.