दिल्ली के गार्डन ऑफ फाइव सेन्सस में मिलती है शांति
दिल्ली में घूमने के लिहाज से बहुत सारी ऐतिहासिक जगह हैं, लेकिन कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इनमें से वो भी पर्यटक स्थल शामिल हैं जो बाद में विकसित किए गए। ऐसी ही एक खास जगह है- गार्डन ऑफ फाइव सेन्सस (Garden of Five Senses)। यहां दिल्ली के शोरगुल से अलग बेहद शांति का आलम है और इससे भी कहीं अधिक प्रकृति का खूबसूरत नजारा है। दिल्ली के दूसरे पर्यटक स्थलों की तरह यहां भीड़ भी नहीं है। इस गार्डन की शुरुआत 16 सितंबर, 2013 को की गई थी। बीस एकड़ में फैला यह गार्डन सैदुल अजैब (Saidul Ajaib) गांव में स्थित है। यह साकेत और महरौली के नजदीक पड़ता है।
गार्डन की खासियत
इस गार्डन में पेड़-पौधों की तरह-तरह की प्रजातियां अपने पूरी हरियाली के साथ दिखती हैं। हल्की पहाड़ी का लुक लिए इस गार्डन की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं इसमें लगे तरह-तरह के फूल। आपको यहां कमल के फूल पानी में खिले हुए नजर आएंगे। ऊंट की सवारी और कैंटीन की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। गार्डन में समय-समय पर इवेंट होते रहते हैं, पता कर उनमें भाग लिया जा सकता है। सुबह-शाम सैर के लिए भी यह उत्तम स्थान है। सेल्फी या फोटो के लिए यह शानदार कलरफुल डेस्टिनेशन है। कैमरा लेकर भी यहां जाया जा सकता है। यह होली और दिवाली के दिन छोड़कर बाकी पूरे साल खुला रहता है। मध्य जाड़े या चिलचिलाती गर्मी में यह स्थल काफी सकून देता है।
खुलने का समय
गर्मी में : सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक।
जाड़े में : सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
प्रवेश शुल्क
वयस्क : 30 रुपये। बच्चे और सीनियर सिटीजन : 10 रुपये।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन : साकेत।
पार्किंग सुविधा : उपलब्ध।
पूछताछ के लिए फोन नंबर : 011 2953 6401
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!