सबसे बड़ी हिप (Hip) वाली महिला ऐसे जीती है नॉर्मल जिंदगी

विश्व की सबसे बड़ी हिप (Hip), 190 किलोग्राम शरीर का वजन, फिर भी नॉर्मल जिंदगी जी रही हैं अमेरिका की मिकेल रफिनेली (Mikel Ruffinelli)। 100 इंच चौड़ी और 8 फीट राउंड हिप वाली मिकेल का कहना है कि उनकी फिगर (Figure) उनकी जिंदगी में कभी रुकावट नहीं बनी। अलबत्ता, उसकी वजह से दुनिया में वह खास जरूर बन गईं। वो कहती हैं कि मुझे अपना वजन घटाने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आज भी उतने ही मजे से खाती-पीती, घूमती और यहां तक कि आराम से डांस भी कर लेती हूं, जितना कि अपने शुरुआती दिनों में। हालांकि, उन दिनों में भी मैं स्लिम नहीं थी। उनके अनुसार उन्हें कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं है। वह अब भी रोज करीब 5 हजार कैलोरी खाने में लेती हैं।

पुरुषों को यह पसंद

5 फीट 4 इंच हाइट और 40 इंच कमर वाली मिकेल का कहती हैं कि उन्हें अपने कर्व (Curves), हिप्स (Hips) और शारीरिक बनावट पर इसलिए भी गर्व है कि पुरुष उनकी तरह की कर्व वाली महिलाओं को ज्यादा पसंद करते हैं, न कि कैटवॉक करने वाली स्लिम महिलाओं को। हालांकि रास्ते चलते कुछ पुरुष मेरी फिगर पर उल्टे कमेंट जरूर कर देते हैं। कुछ लोग समझते हैं कि मैंने अपनी हिप की सर्जरी कराई है, जबकि यह नेचुरल है। उनके अनुसार कुछ महिलाएं मुझसे सिर्फ इसलिए जलती हैं कि उनके पास मेरे जैसी फिगर नहीं है।

नाप के कपड़े चुनौती

मिकेल के अनुसार अपने नाप के कपड़े लेना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि मेरी बॉटम की साइज के कपड़े आसानी से नहीं मिल पाते हैं। वो बताती हैं कि प्लेन या ट्रेन में सफर के लिए हमेशा उन्हें 2 टिकट लेने पड़ते हैं, एक सीट पर वो बैठ नहीं पाती हैं। इसलिए अपने निजी वाहन में सफर को वो प्राथमिकता देती हैं। उन्हें थोड़ी बहुत मुश्किल तब होती है जब घर के संकरे दरवाजे से बाहर या भीतर निकलना होता है या बाथ टब में बैठना पड़ता है।

चार बच्चों की मां

47 साल की मिकेल अपने एक बेटे, तीन बेटियों और पति के साथ लॉस एंजेल्स में रहती हैं। 22 साल की उम्र में उनको पहला बच्चा एंड्रू हुआ था। मिकेल पेशे से मॉडल हैं पर वह एक अच्छी हाउसवाइफ की बखूबी भूमिका निभाती हैं। इनके 40 वर्षीय पति रेगी ब्रूक्स कम्प्यूटर टेक्नीशियन हैं। 2002 में इन दोनों की शादी हुई थी। रेगी के अनुसार उन्हें अपनी पत्नी बहुत पसंद है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मिकेल के बारे में कोई क्या कहता है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.