Video: यह गैजेट जाड़े में आपके बेड को रखेगा एकदम गर्म

New Gadgets

जाड़े में एक ऐसे गैजेट की डिमांड बढ़ गई है जो आपको बेड को एकदम गर्म रखेगा। इतना ही नहीं, एक बेड पर पति को गर्मी और पत्नी को ठंड लग रही हो तो यह इसका भी निदान निकालेगा। यह गैजेट कोई और नहीं बल्कि एप से संचालित होने वाला एक हाईटेक बेड है। इसे 21वीं सदी का बेड (Bed) कहा जा रहा है। स्मार्टडुवेट (Smartduvet) नाम से उपलब्ध यह बेड क्लाइमेट को आपके अनुकूल बदल देता है। इसके जरिए बेड के एक हिस्से को गर्म और दूसरे हिस्से को कूल भी रख सकते हैं। मोबाइल एप से बेड के तापमान की सेटिंग आप खुद घटा-बढ़ा सकते हैं। इसमें बेड की लेयर होती है जो इसे कूल या हॉट रखती है। इसे कंट्रोल बॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इस बेड के प्रयोग से पसीने और ह्यूमिडिटी की दिक्कत नहीं रह जाती है। यह बेड-बग्स (Bed Bugs) से भी छुटकारा दिलाता है। इसकी कीमत 299 से 389 डॉलर है। भारत में यह 21,281 रुपये से लेकर 27,687 रुपये तक में अलग-अलग साइज में उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन यहां से मंगाया जा सकता है।

जैकर्ड जैकेट (Jacqard Jacket)

लेवी (Levi) ने गूगल के प्रोजेक्ट जैकर्ड जैकेट को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। इस जैकेट की खासियत यह है कि इसकी एक स्लीव में एक डिवाइस लगा दी जाती है जो आपके स्मार्टफोन को बिना वायर ब्लूटूथ के जरिए इससे जोड़ देती है। इसके जरिए म्यूजिक, कॉल, मैसेज और नेविगेशन आदि की सुविधा बिना मोबाइल फोन को छुए भी पाई जा सकती है। इसके लिए जैकेट की स्लीव पर बस झटकना या टच करना होता है। यह स्मार्ट जैकेट 198 से 248 डॉलर तक में अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूके, इटली और जर्मनी के कई रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। हाल में 3 अक्टूबर को चुनिंदा स्टोर पर भारत में भी इसकी सेल लगी थी। वर्तमान में इसकी उपलब्धता के लिए लेवी के बड़े स्टोर में पता किया जा सकता है। इसे levi.com पर भी सर्च किया जा सकता है।

एलईडी लाइट कैप (LED Lamp Knit Cap)

एलईडी लाइट कैप विंडप्रूफ (Windproof) और बहुत ही उपयोगी विंटर गैजेट है। पहनने वालों को यह गर्म रखती है। तेज दौड़ना हो, साइकिलिंग हो, शिकार करना हो या क्लाइम्बिंग का मौका, कैप का महत्व अपने आप दिखने लगता है। 4 एलईडी लाइटयुक्त यह कैप तड़के या देर शाम को सैर करने वालों को रास्ता दिखाने के काम आती है। इसमें लगी लाइट 3 तरह की रोशनी करती है। इसे स्विच से ऑन-ऑफ किया जा सकता है। इसकी ऑनलाइन कीमत 707.45 रुपये है। इसे यहां से खरीद सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.