क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम और बढ़ा देंगे ये न्यू सॉन्ग
क्रिसमस (Christmas) की धूम पूरी दुनिया में छा चुकी है। कोई सांता बना रहा है तो कोई क्रिसमस ट्री सजा रहा है। हर ओर कैरल (Carol) की गूंज है। सबने इस बार नए ढंग से फेस्टिवल के सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी कर रखी है। तो क्यों न इस तैयारी को नए और कुछ चुनिंदा पुराने सॉन्ग (Songs) से और दोगुनी कर दी जाए। इसके लिए यूट्यूब (YouTube) पर भी एक से एक ऑडियो और वीडियो अपलोड हो चुके हैं। फिर क्या इन्हें ऑन करें और फुल मस्ती के लिए तैयार हो जाएं।
टॉप 21 सॉन्ग ऑडियो में
क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी के लिए यह बेस्ट ऑडियो है। इसमें अब तक के बेस्ट टॉप 21 क्रिसमस सॉन्ग शामिल किए गए हैं। इसमें ‘वी विश यू मेरी क्रिसमस…’ से लेकर जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स, जिंगल ऑल द वे…’ आदि सॉन्ग भी शामिल हैं। इस ऑडियो की अवधि 5 घन्टे 44 मिनट और 14 सेकेंड है यानि आपका सेलेब्रेशन खत्म हो जाएगा, ये सॉन्ग बंद नहीं होंगे।
हिंदी में क्रिसमस के गाने
क्रिसमस पर हिंदी में भी कई सॉन्ग रिकॉर्ड किये गए हैं। ये सेलिब्रेशन में पवित्रता के साथ नई जान फूंक सकते हैं। इनमें ‘गाया फरिश्तों ने गीत सुहाना, धरती पर हुआ प्रभु का आना’, ‘मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा’, झूमो-नाचो खुशी से यीशु पैदा हुआ’ और ‘चुप है चंदा, चुप हैं तारे, जन्मा है मसीहा’ आदि शामिल है। इन्हें यूट्यूब पर सॉन्ग के टाइटल से सर्च किया जा सकता है।
नए-पुराने हिट सॉन्ग
2019 के क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए खास तौर पर एक सॉन्ग तैयार किया गया है। इसे हेम चंद्र ने गाया है। इसे जितने प्रभावी म्यूजिक के साथ तैयार किया गया है, कहीं उससे भी अच्छे सुर दिए गए हैं। गाने के बोल हैं -‘बेथलेहम में चमका एक तारा, वो तारा है यीशु हमारा’। इसे इस फेस्टिवल पर जरूर सुनें। इसके अलावा एक पुराना पर चर्चित सॉन्ग का भी आप लुत्फ उठा सकते हैं, वो है : ‘आता है आता है सांता क्लॉज आता है’ किशोर कुमार की आवाज में यह सॉन्ग 1974 में शानदार मूवी में आया था। तब लेकर आज तक यह हर क्रिसमस पर जरूर सुना जाता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!