यह गैजेट शरीर से 60% फैट घटा देता है

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 10 फीसदी लोग ही डाइटिंग से अपना वजन घटा पाते हैं? बहुतायत में ऐसे लोग हैं जो एक्सरसाइज के लिए रोज समय नहीं निकाल पाते। तो फिर शरीर का वजन घटे कैसे? इसी समस्या को देखते हुए ब्रिटिश डॉक्टर और न्यूरो साइंटिस्ट जेसन मैकउन (Jason McKeown) ने 5 साल की रिसर्च के बाद एक नए हेल्थ गैजेट का आविष्कार किया है जिसका नाम है मोडिस (Modius)। इसके करीब 45 से 60 दिन के इस्तेमाल से आपका वजन 40 से 60 फीसदी तक घट जाता है। वस्तुतः यह एक इलेक्ट्रॉनिक हेडसेट है जो मोबाइल एप के जरिए संचालित होता है। यह iOS 9 और Android 5.0 को सपोर्ट करता है।

ऐसे करता है कार्य
सबसे पहले हेडसेट को अपने सिर पर रखें। इसमें लगे इलेक्ट्रोड पैड्स को अपने कान के पीछे चिपका लें। पॉवर बटन ऑन कर अपने मोबाइल में मोडिस एप से कनेक्ट करें। इसमें 10 में से किसी एक सेटिंग्स से अपने दिमाग को सिग्नल भेजें। यह करंट हाइपोथैलेमस को उत्तेजित करता है। हाइपोथैलेमस मस्तिष्क का एक हिस्सा है जो तंत्रिका तंत्र को शरीर में ग्रंथियों से जोड़ता है। यह भूख, प्यास, नींद और हमारी भावनाओं को नियंत्रित करता है। इसका रोज एक घंटे इस्तेमाल कर आप अपना वजन घटा सकते हैं।

ऐसे लोग इसे न आजमाएं

18 साल से कम उम्र वालों को इसे आजमाने से बचने की सलाह दी जाती है। गर्भावस्था में भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दिल के मरीजों जिन्हें पेसमेकर लगा हो, उन्हें इसका प्रयोग करने से मना किया गया है।

कीमत : £369:00 (करीब 33, 558 रुपये)

कई देशों में इसकी अभी ऑनलाइन शिपिंग की सुविधा नहीं है, पर इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Buy from here

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.