धूम्रपान की आदत छुड़ाने वाला एप

मैं 48 वर्ष से हर दिन 2 पैकेट सिगरेट पीता आ रहा हूं। यह पहली बार है जब मैं इसे छोड़ने के एकदम करीब हूं। जब मैंने इस एप को शुरू किया तब 21 एमजी निकोटिन पैच ले रहा था। अब इसकी कोई जरूरत नहीं है। यह एप बहुत अच्छा कर रहा है और बार-बार यह बता रहा है कि कितनी सिगरेट मैंने खर्च नहीं की हैं। एक महीने के अंदर हमने करीब 42 हजार रुपये बचाए हैं।

यह एक प्रतिक्रिया है स्टॉप स्मोकिंग-इजीक्विट फ्री (Stop Smoking- EasyQuit free) एप का प्रयोग करने वाले एक यूजर की। यह एप धूम्रपान करने वालों की आदत धीरे-धीरे छुड़ाता है। इसके लिए इसमें वैज्ञानिक आंकड़ों के अलावा मेमोरी गेम का सहारा लिया जाता है। इसके अलावा यह एप धूम्रपान छोड़ने से बचे पैसे का हिसाब दिखाकर इसके लिए प्रेरित करता है। प्रेरणा के लिए यूजर को इनाम स्वरूप बैज भी दिए जाते हैं। इसमें अलग-अलग तरह के 57 बैज बनाए गए हैं।

बेहतर स्वास्थ्य खुद महसूस करें

धूम्रपान छोड़ने के फायदे एप के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य के रूप में खुद देखा जा सकता है। यह रक्तसंचार, ऑक्सीजन का स्तर, निकोटिन की निर्भरता आदि को बखूबी दर्शाता है। हृदय और कैंसर के कम होते खतरों को भी यह स्क्रीन पर इंगित करता है।

पूरी तरह सुरक्षित

यह एप पूरी तरह से व्यक्तिगत और सुरक्षित है। इसमें लॉग इन की कोई जरूरत नहीं है। इसके माध्यम से न तो डाटा न ही लोकेशन शेयर की जाती है। यूजर जरूर अपने स्वास्थ्य की बेहतरी की रिपोर्ट किसी और को शेयर कर सकता है।

एप : Stop Smoking- EasyQuit free

डाउनलोड साइज : 3.61 MB

उपलब्ध : गूगल प्ले स्टोर

वर्जन : 1.2.3

शुल्क : निशुल्क

थीम : 28

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.