चेहरे पर चमक लाती है यह एक्यूपंचर पेन
अगर आप अपने खुरदुरे और बोझिल चेहरे की वजह से निराश हैं तो अब आपको इससे जल्द छुटकारा मिल सकता है, वो भी बिना किसी दवा के। एक्यूपंचर पेन के माध्यम से आपका चेहरा सुंदर और चमकीला बन सकता है। इससे इलेक्ट्रिक पल्स निकलती है, जो एक्यूपंचर बिंदुओं को उत्तेजित करती है। इसकी खास बात यह है कि ऐसा करने पर आपको दर्द भी नहीं होता है। यह पेन तमाम तरह के दर्द से भी निजात दिलाती है। यह न सिर्फ सुरक्षित और चलाने में आसान है बल्कि कहीं भी रखने तथा ले जाने-ले आने में सुविधाजनक है।
लेजर एक्यूपंचर पेन ( Laser Acupuncture Pen) के माध्यम से त्वचा को बिना चीरा लगाए एक्यूपंचर किया जाता है। यह पेन ऑटोमेटिक तरीके से शरीर के एक्यूपंचर वाले भाग की तलाश कर लेेती है। सबसे पहले एनर्जी क्रीम लगाएं और पेन में पल्स के लिए सेटिंग कर इसका प्रयोग करें। इसके बाद इसका असर अपने आप दिखना शुरू हो जाएगा। इसमें 3 प्रकार के हेड्स होते हैं, जो अलग-अलग काम करते हैं।
डोम टाइप (Dome Type)
इस थेरेपी के माध्यम से चेहरे का मसाज होता है। इससे प्रयोग करने वाले का चेहरा चिकना और चमकीला होने लगता है। इससे हमें अन्य स्वास्थ्य लाभ भी होता है।
नोड टाइप (Node Type)
अगर आप शरीर के हल्के दर्द से परेशान हैं तो इस थेरेपी को जरूर आजमाएं। चाहे यह दर्द पीठ, गर्दन, घुटना, कोहनी या कहीं भी हो, पेन के प्रयोग से काफी राहत मिलेगी।
स्फिरॉइडल टाइप (Spheroidal Type)
इस थेरेपी द्वारा दर्द से तत्काल राहत मिलती है। अर्थराइटिस, सायटिका, माइग्रेन और खेलने के दौरान लगने वाली चोटों में यह लाभकारी है।
पेन की कीमत : ₹1,600-₹2,200.
आकार : 200×30 एमएम
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!