अपने ‘पेट्स’ से प्यार करते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें

कहते हैं कि जानवर अपनी अंतिम सांस तक वफादारी निभाते हैं। कई बार ये कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिनकी उम्मीद हम इन्सानों से भी नहीं कर सकते। जो पेट्स (Pets) से प्यार करते हैं, वो जानते हैं कि इनके बिना घर कितना अधूरा सा लगता है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पेट्स की जरूरतें क्या हैं, उनकी खुशी और चंचलता के राज क्या हैं ? कहीं आपने अपनी रुचि के विरुद्ध ‘पेट’ तो नहीं रख लिया और इससे भी जरूरी यह कि आप उसे कैसे सुरक्षित बना सकते हैं? अगर नहीं तो इन बिंदुओं पर एक नजर जरूर डालें।

ये हैं सात सूत्र

सबसे पहले तो तय करें कि आपके घर के लिए कौन सा पालतू जानवर अच्छा रहेगा। मसलन डॉगी, खरगोश या बिल्लियां इत्यादि। यह जरूर देखना चाहिए कि इनके लिए आपके घर में जगह कितनी है। इसका निर्णय होने के बाद ही इन्हें रखें।

जो ‘पेट’ आप रखने जा रहे हैं, उनकी खरीद और रखरखाव का खर्च क्या आपके बजट में है? क्या उनकी बेहतर देखभाल और इलाज के लिए आप समय निकाल पाएंगे? इसका उत्तर अगर हां में है तो वह ‘पेट’ आपके लिए बेहतर होगा।

घर में छोटे बच्चे हैं तो ध्यान रखें कि वह ‘पेट’ आपके लिए ठीक रहेगा या नहीं।

‘पेट’ को जो आप खाना देने जा रहे हैं क्या वह उसके जरूरी तत्वों को पूरा करता है।

समय-समय पर ‘पेट’ की ‘ग्रूूूमिंग’ जरूर कराएं। उन्हें नियमित तौर पर नहलाएं। उनके साजो-सामान को भी साफ रखें।

‘पेट’ की जरूरत के हिसाब से उसकी एक्सरसाइज जरूर कराएं। हां, यह खरगोश या बिल्ली है तो उसे ऐसा कराने की जरूरत नहीं है।

‘पेट्स’ के लिए समय निकालकर उन्हें अच्छी आदतें सिखाने के साथ ही उन्हें प्यार करें और खिलाएं।

इनका भी ध्यान रखें

अपने ‘पेट’ में माइक्रोचिप या कॉलर आईडी जरूर लगाएं। इसके उसका पता लगाना आसान रहेगा।

‘पेट’ रेस्क्यू डीकल (Pet rescue decal) दरवाजे या खिड़की पर लगाएं ताकि किसी आपातकाल (आग लगने आदि) की स्थिति में दरवाजे पर आने वाला पहला व्यक्ति भी जान सके कि घर के अंदर कोई ‘पेट’ है।

यह सुनिश्चित करें कि आपके घर का ‘स्मोक अलार्म’ अच्छे तरीके से काम कर रहा है।

घर को ‘पेट-प्रूफ’ बनाएं। बिजली के तार और आग पकड़ने वाले सामान को दूर रखें।

किचन में कोई भी ऐसा भारी सामान न रखें जो आपके ‘पेट’ की पहुंच में हो और वह उसे नीचे गिरा दे। इससे ‘पेट’ के साथ-साथ आपके सामान को भी क्षति पहुंचेगी।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.