मधुमक्खी के डंक से तत्काल आराम दिलाते हैं ये 5 घरेलू उपाय
मधुमक्खी के काटने (Bee Sting) को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कई बार यह काफी भारी पड़ जाता है। इसके काटने के बाद बहुत लोगों को एलर्जिक रिएक्शन होने लगते हैं। बहुत ही तेज खुजली, पीली त्वचा, सिर चकराना, उल्टी आदि शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं, धड़कनें तेज चलने और चेतना कम होते जाने के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है। मधुमक्खी के डंक से राहत के लिए कुछ घरेलू इलाज ही काफी हैं। ये 5 कारगर घरेलू उपायों पर अमल करने से तत्काल आराम मिलता है। इसके बाद भी दिक्कत कम न हो तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
1. शहद का इस्तेमाल
शहद स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ मधुमक्खी के काटने पर भी काम आता है। शरीर के जिस अंग पर मधुमक्खी काट ले, उस जगह पर शहद लगा दें। इसके बाद उसे हल्की पट्टी से बांध दें। एक-सवा घंटे बाद इसे खोल दें, अपने आप काफी आराम महसूस होगा।
2. एलोवेरा जेल का प्रयोग
एलोवेरा जेल (Gel) त्वचा को काफी शीतलता प्रदान करता है। एलोवेरा के पत्तियों से जेल को निचोड़ लें और उसे मधुमक्खी के डंक वाली जगह पर लगाएं। इससे काफी लाभ पहुंचता है। लैवेंडर तेल में नारियल या जैतून का तेल मिलाकर लगाने से भी काफी आराम मिलता है।
3. टूथपेस्ट लगाएं
अल्केलाइन टूथपेस्ट को भी मधुमक्खी के काटने में राहतकारी माना जाता है। डंक वाली जगह पर इसे थोड़ी मात्रा में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ आराम मिलने के बाद इसे साफ कर दें। हालांकि, टूथपेस्ट से आराम मिलने की बात की कोई वैज्ञानिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। इसके अलावा एस्पिरिन टेबलेट का पानी से पेस्ट बनाकर लगाने पर भी दर्द से आराम मिलता है।
4. बेकिंग सोडा की लेयर
मधुमक्खी के काटने पर बेकिंग सोडा बहुत काम आता है। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसकी एक थोड़ी मोटी लेयर बनाएं और जिस जगह पर मधुमक्खी ने डंक मारा है, वहां लगा दें। इसे एक बैंडेज से बांधकर करीब 20-25 मिनट तक के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा विष के असर को कम कर देता है। इससे डंक की वजह से होने वाली अन्य परेशानी भी कम हो जाती है।
5. सेब के सिरके की पट्टी
सेब के सिरका का भी मधुमक्खी के डंक के इलाज में प्रयोग किया जाता है। एक पट्टी लें, उसे सेब के सिरके में डुबोकर डंक वाली जगह पर बांध दें। इसे करीब 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। डंक का असर अपने आप कम हो जाएगा। अगर पट्टी न हो तो इसकी जगह कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!