दिल्ली के मेट्रो म्यूजियम में छिपा है मेट्रो का दुर्लभ इतिहास, आप भी जरूर देखें

दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थित मेट्रो म्यूजियम ( Metro Museum, Delhi) अपनी तरह का दक्षिण एशिया का पहला संग्रहालय है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने लंदन के ट्रांसपोर्ट म्यूजियम से प्रेरणा लेकर मेट्रो की विकास यात्रा और इतिहास बताने के लिए इसे बनवाया था। मेट्रो म्यूजियम की स्थापना भले ही 1995 में हो गई थी पर लोगों के लिए इसे 2002 में खोला गया। यहां पहुंचना बहुत ही आसान है। दिल्ली में मेट्रो के सफलतापूर्वक संचालन के बारे में जानना हो या इसकी शुरुआती चुनौतियों से रूबरू होना चाहते हैं तो आपको इस म्यूजियम का दौरा जरूर करना चाहिए। स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए तो यह बहुत ही ज्ञानपरक है।

मेट्रो म्यूजियम की प्रमुख खासियत

  • मेट्रो म्यूजियम में मेट्रो की उत्पत्ति और इतिहास को एनिमेटेड विजुअल के जरिए देखा जा सकता है। इसके लिए यहां दो टच स्क्रीन कम्प्यूटर लगाए गए हैं।
  • यहां अलग-अलग रूट की ट्रेन के मॉडल, सभी रूट के स्टेशन का डिजिटल मैप और यहां तक कि कंस्ट्रक्शन साइट की मिट्टी के सैंपल भी देखे जा सकते हैं।
  • पहली मेट्रो और अन्य मेट्रो स्टेशन से जुड़े दिलचस्प तथ्य, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने में आईं चुनौतियां, मेट्रो चालकों की आपबीती, मेट्रो से जुड़े दुर्लभ फोटो, मेट्रो के बारे में अखबारों में छपी खबरों की कटिंग आदि को आप यहां देख-समझ सकते हैं।
  • यहां मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर की किट, कर्मचारियों के यूनिफॉर्म और काम करने वाले मजदूरों द्वारा पहने जाने वाले हेलमेट को भी दर्शाया गया है।
  • टनल (सुरंग) बोरिंग मशीन का मॉडल भी म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है। इस मॉडल को दिसंबर 2014 में म्यूजियम में रखा गया था।
  • म्यूजियम में एक गिफ्ट शॉप भी है, जहां से आप मेट्रो से जुड़ीं यादगार वस्तुओं को खरीद सकते हैं।

मेट्रो म्यूजियम का पता

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली। (यलो लाइन रूट)।

कब और कैसे जाएं

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से या राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से मेट्रो बदलकर आप पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते हैं। मेट्रो म्यूजियम घूमने में कम से कम आधा घन्टे का समय लगता है। इतना समय हो तभी आप म्यूजियम में प्रदर्शित मॉडल आदि को अच्छे से देख-समझ पाएंगे।

म्यूजियम के खुलने के दिन और समय

मेट्रो म्यूजियम सोमवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन खुला रहता है। यह सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलता है।

प्रवेश के लिए टिकट दर

मेट्रो म्यूजियम में प्रवेश के लिए उन लोगों को अलग से कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं है, जो दूसरे स्टेशन से मेट्रो के जरिए यहां पहुंच रहे हैं। पटेल चौक स्टेशन से प्रवेश कर केवल म्यूजियम देखना हो तो इसके लिए प्रति व्यक्ति 8 रुपये का टिकट है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.