पुराना किला, दिल्ली (टिकट-शो, एंट्री टाइम और किले के बारे में पूरी जानकारी)

पुराना किला (Purana qila) दिल्ली (Delhi) के प्राचीन किलों में से एक है। इसका इतिहास कई शासकों से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि जिस जगह पर अभी पुराना किला है, वहां कभी महाभारत काल में पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी। उसी जगह पर इस किले का निर्माण कराया गया। दिल्ली शहर के बीचोंबीच स्थित इस किले में देखने के लिए बहुत कुछ है। किला-ए-कुहना मस्जिद, शेर मंडल, बड़ा दरवाजा, हमाम और पुरातत्व संग्रहालय आप यहां घूम सकते हैं। इसके अलावा यहां के प्रमुख आकर्षण बोट राइड और लाइट और साउंड शो है। किले से एकदम सटा हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर है। समय हो तो आप एक ही ट्रिप में चिड़िया घर भी घूम सकते हैं।

किले के बारे में और इससे जुड़ा इतिहास

कहा जाता है कि पांडवों की राजधानी प्राचीन इंद्रप्रस्थ की जगह पर ही मुगल सम्राट हुमायूं ने अपनी नगरी ‘दीनपनाह’ स्थापित की। हालांकि इंद्रप्रस्थ को लेकर इतिहासकारों के अलग-अलग मत हैं। यहां खुदाई में मिली कुछ सामग्रियों और लोकेशन के आधार पर यहां इंद्रप्रस्थ नामक पुरवा के होने की बात कही जाती है। अफगानी शासक शेर शाह सूरी (1538-45) ने जब हुमायूं पर विजय प्राप्त की, तब उसने पहले के सभी भवनों को नष्ट कर शेरगढ़ का निर्माण शुरू करवाया। बाद में हुमायूं ने जब सत्ता फिर से वापस पा ली तब उसने 1545 में पुराना किले (Old Fort Delhi) का निर्माण पूरा कराया। भारत के अंतिम हिंदू शासक हेम चन्द्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू ने आगरा और दिल्ली में मुगल सम्राट अकबर की सेनाओं को परास्त किया। ततपश्चात उसका राजतिलक इसी महल में हुआ था। हालांकि यहां से शासन करने वाले तीनों शासकों-हुमायूं, शेरशाह और हेमचंद्र के लिए यह किला अशुभ साबित हुआ।

18 मीटर ऊंची हैं किले की दीवारें

पुराना किला को मुगल, अफगानी और हिंदू वास्तुकला के समन्वय का सुंदर नमूना माना जाता है। किले की दीवारें 18 मीटर ऊंची हैं तथा इसकी चारदीवारी 2.4 किलोमीटर लंबी है। इनमें तीन मेहराबयुक्त प्रवेशद्वार हैं। बड़ा दरवाजा पश्चिम में स्थित है। किले में लोगों के प्रवेश के लिए यही दरवाजा खुला रहता है। दक्षिण में हुमायूं दरवाजा और उत्तर की ओर तलाकी दरवाजा है। इन्हें निषेध द्वार भी कहते हैं।

किले के प्रमुख आकर्षण

अष्टकोणीय शेर मंडल

शेरशाह सूरी ने यहां अष्टकोणीय दोमंजिला भवन शेर मंडल का निर्माण करवाया। बाद में इसी में हुमायूं का पुस्तकालय हुआ करता था। कहा जाता कि एक बार हुमायूं पुस्तकों का बोझ उठाए सीढ़ियों से उतर रहा था, तभी अजान की आवाज सुनाई दी। यह सुनते ही वह आदत के मुताबिक झुक गया। अजान की आवाज सुनकर वह जहां कहीं भी होता था, वहीं झुक जाया करता था। उसके झुकने के दौरान ही उसका पैर उसके लंबे चोंगे में कहीं फंस गया। इस दुर्घटना में उसको काफी शारीरिक क्षति पहुंची और 1556 में उसकी मृत्यु हो गई।

किला-ए-कुहना मस्जिद

किला-ए-कुहना मस्जिद के निर्माण में हुमायूं और शेरशाह सूरी दोनों का योगदान रहा। यह मस्जिद 1541 में बनकर तैयार हुई। यह इंडो-इस्लामिक स्थापत्य कला का एक उदाहरण है। इसमें कुरान शरीफ की सूरतें अंकित हैं। इसे जामी मस्जिद भी कहा जाता है।

पुरातत्व संग्रहालय

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किले के भीतर स्थापित पुरातत्व संग्रहालय देखने योग्य है। इसके अंदर प्राचीन काल, कुषाण वंश, राजपूत काल, मुगल काल आदि की दुर्लभ धरोहरें रखी गई हैं। पुराना किला में खुदाई में प्राप्त मिट्टी के बर्तन, मुद्राएं आदि भी यहां देखने के लिए उपलब्ध हैं।

हमाम-आयताकार कुआं

किला परिसर में एक आयताकार कुआं भी है। इसमें सीढ़ियां बनी हुई हैं। इसे हमाम भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह राजघराने की महिलाओं के नहाने की जगह थी।

कुंती देवी मंदिर

पुराना किला परिसर में ही कुंती देवी मंदिर स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा करवाया गया था।

बोटिंग राइड

पुराना किला परिसर में ही बाहर की तरफ बोटिंग राइड की सुविधा है। इसमें फव्वारे लगाकर पहले से काफी आकर्षक बना दिया गया है। यहां बोटिंग शुल्क प्रति राइड 20 मिनट के लिए 100 रुपये है।

लाइट एंड साउंड शो

किले के अंदर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत 2011 में की गई थी। यह बहुत प्रसिद्ध शो है। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से किले की दीवारों पर दिल्ली का शुरू से लेकर अब तक का इतिहास बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया जाता है। इसका नाम रखा गया है -‘इश्क-ए-दिल्ली’। शुक्रवार को यह शो बंद रहता है। हिंदी का शो शाम को 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चलता है। अंग्रेजी में यह शो रात 9:00 से 10:00 बजे तक चलाया जाता है।

शो के लिए टिकट

  • प्रति वयस्क : 100 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष तक) : 50 रुपये।

पुराना किले में प्रवेश के लिए टिकट दर और खुलने का समय

पुराना किला में प्रवेश के लिए समय और टिकट दर इस प्रकार है :

खुलने का समय : सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

प्रवेश टिकट दर : प्रति व्यक्ति (भारतीय) : 20 रुपये। प्रति व्यक्ति (विदेशी) : 200 रुपये।

किला घूमने कब जाएं

पुराना किला हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। आप यहां कभी भी जा सकते हैं, पर तापमान कम होने के कारण नवंबर से मार्च का समय यहां घूमने जाने के लिए उचित रहता है। यहां घूमने जाएं तो साथ में कैमरा जरूर ले जाएं, ताकि इस ऐतिहासिक इमारत के साथ अपनी यादगार तस्वीर ले सकें। वीडियो कैमरा के लिए शुल्क (25 रुपये) चुकाना पड़ता है।

पुराना किला कैसे पहुंचें

पुराना किला का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन स्थित प्रगति मैदान है। इस मेट्रो स्टेशन से पुराना किला की दूरी करीब 2.1 किलोमीटर है। स्टेशन से बाहर निकलकर आप ई-रिक्शा से भी किले तक जा सकते हैं। किला से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 6.3 किलोमीटर और दिल्ली एयरपोर्ट 14.4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

2.50 avg. rating (61% score) - 2 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.