कोरोना वायरस से आप कितना संक्रमित हैं? कितना हो सकता है घातक? अपनी रिपोर्ट के जरिए समझें
डेल्टा हो या ओमिक्रोन, आप कोरोना वायरस (Corona Virus) से कितना संक्रमित हैं ? यह वायरस आपके शरीर के लिए कितना घातक हो सकता है? दूसरों में आप कितना तेजी से संक्रमण फैला सकते हैं, इन सबके बारे में आप खुद से जान सकते हैं वो भी अपनी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट (RT-PCR test report) से। आखिर यह कैसे? इसको जानने से पहले आपको CT Value (सीटी वैल्यू) के बारे में जानना होगा। यह आपकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के ऊपर लिखा रहता है।
क्या है CT Value, इसे कैसे समझें
CT Value को Cycle threshold Value कहा जाता है। किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस कितना संक्रमित कर चुका है, यह जानने के लिए कई साइकिल में टेस्ट करके देखा जाता है। जिस व्यक्ति में जितना ज्यादा साइकिल में वायरस होने का पता चलता है, वह उतना ही कम संक्रमित होता है। जिसमें यह कम साइकिल में वायरस का पता चलता है, वह ज्यादा संक्रमित होता है।
ज्यादा वैल्यू यानी ज्यादा सुरक्षित
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों के अनुसार CT Value के आंकड़े से इस तरह निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं :
- यदि CT Value 35 के नीचे है तो व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव माना जाता है।
- अगर CT Value 20 से कम है तो आप ज्यादा संक्रमित हैं और ज्यादा संक्रमण फैला सकते हैं।
- जांच रिपोर्ट में CT Value अगर 35 से ऊपर आता है तो व्यक्ति को निगेटिव माना जाता है।
(नोट : कोरोना संक्रमण के शुरुआती स्टेज में जांच कराने पर कई बार CT Value ज्यादा दिखाता है, जो कि गलत भी हो सकता है। इसलिए दिक्कत बढ़ने पर कुछ समय बाद फिर से कोरोना जांच करानी चाहिए। )
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!