द ललित होटल (The LaLit, New Delhi) में आलीशान रूम, सुइट्स और हॉल सब कुछ खास, ऐसे कराएं बुकिंग
दिल्ली के बेस्ट होटल-1
द ललित होटल (The LaLit Hotel, New Delhi) अपनी भव्यता और तमाम विशेषताओं की वजह से अब तक ढेर सारे अवार्ड जीत चुका है। मध्य दिल्ली स्थित इस 5 स्टार होटल के आसपास अनेक प्रमुख व्यावसायिक और बिजनेस संस्थान हैं। इसमें 461 रूम और सुइट्स बने हुए हैं। इसके अंदर कॉन्फ्रेंस और बैंक्वेट हॉल के लिए 39,000 स्क्वॉयर फीट की जगह है। होटल के अंदर विशालकाय आर्ट गैलरी भी है। होटल का दावा है कि इसमें 5,000 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। होटल में सुइट्स और रूम में से किसी की कभी भी बुकिंग की जा सकती है।
पांच तरह के सुइट्स
द ललित होटल में पांच तरह के सुइट्स की सुविधा है। इन सभी के बुकिंग रेट अलग-अलग हैं :
1. बिजनेस सुइट : (बुकिंग शुरू : 17,000 रुपये)
2. कॉर्नर सुइट : (बुकिंग शुरू : 22,000 रुपये)
3. एक्जीक्यूटिव सुइट : (बुकिंग शुरू : 30,000 रुपये)
4. लग्जरी सुइट : (बुकिंग शुरू : 40,000 रुपये)
5. द ललित लीगेसी सुइट : (बुकिंग शुरू : 90,000 रुपये)
चार तरह के रूम
1. डीलक्स रूम : (बुकिंग शुरू : 7,475 रुपये)
2. प्रीमियर रूम : (बुकिंग शुरू : 8,500 रुपये)
3. एक्जीक्यूटिव क्लब रूम : (बुकिंग शुरू : 10,000 रुपये)
4. लग्जरी रूम : (बुकिंग शुरू : 12,000 रुपये)
रूम में मिलने वाली सुविधाएं
एक्स्ट्रा बेड, मिनी बार, वर्क डेस्क, 6 लोगों के लिए डायनिंग टेबल, 2 बड़े बेडरूम, वाईफाई, स्लीपर, हेयर ड्रायर, 40 इंच एलईडी टीवी आदि।
शादी और हनीमून के लिए बुकिंग
द ललित होटल में शादी, समारोह और हनीमून के लिए बड़े हॉल की बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए क्रिस्टल बॉलरूम, रीजेंसी और रीगल हॉल उपलब्ध हैं।
हॉल बुकिंग के लिए संपर्क : 07042934499
हॉल बुकिंग के दौरान अन्य सुविधाएं
द ललित में पार्टी के दौरान भोजन, बार, म्यूजिक (डीजे), स्पा आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाने पड़ते हैं। होटल में 24/7 रेस्टोरेंट चलता रहता है। यहां स्विमिंग पूल का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
द ललित होटल का पता
द ललित, बाराखम्बा एवेन्यू, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001
संपर्क : 011 4444 7777
ऑफर का लाभ उठाएं
द ललित होटल की तरफ से समय-समय पर शुल्क में छूट के तौर पर ऑफर भी दिए जाते हैं। फोन पर होटल से इसकी जानकारी ली जा सकती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!