जायका दिल्ली का -10 : ताम्रा (Tamra, New Delhi) में इंडियन, अमेरिकन, चाइनीज, यूरोपियन हर तरह की टेस्टी डिश उपलब्ध
ताम्रा (Tamra, New Delhi) की गिनती दिल्ली के टॉप रेस्टोरेंट में होती है। यह अपने मल्टीकुजीन (Multi-cuisine) के लिए जाना जाता है। यहां इंडियन, अमेरिकन, थाई, जापानीज, चाइनीज, सुशी, मेडिटेरियन, कॉन्टिनेंटल, इटैलियन, यूरोपियन हर तरह की टेस्टी डिश की तमाम वेराइटी उपलब्ध रहती है। बहुत ही शांत और भव्य वातावरण में यहां जायके का आनंद उठाया जा सकता है। दफ्तर का कोई खास आयोजन हो या कोई विशेष पार्टी, ताम्रा उसके लिए बेहतर रेस्टोरेंट है। यहां वेज और नॉन वेज दोनों तरह की डिश की सुविधा है, पर अल्कोहल की सुविधा नहीं है। यहां की सुशी प्लैटर और दाल ताम्रा डिश बहुत ही खास होती है।
ताम्रा का मेन्यू ( Menu of Tamra)
Dining : TAMOTO CONSOMME, COCONUT SPINACH DAL with Spiced Okra, SALMON RICE PAPER ROLL etc.
Soup : Cream of Mashroom, Kadaknath Chicken Shorba etc.
Indian Appetizer : Makai palak ki shammi, Paneer Tikka kathi roll, Murg Malai Tikka, Mutton Sheekh Kabab, Tandoori Murgh, Rogan Josh etc.
Salad : Caesar salad, Quino
Pasta, International grills, etc.
ताम्रा के खुलने का समय (Opening hours of Tamra)
सुबह 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक।
ताम्रा में मिलने वाली सुविधा (Facilities available in Tamra)
बफेट, हलाल मीट, होम डिलीवरी की सुविधा, क्रेडिट कार्ड से भुगतान, वैलेट पार्किंग, फ्री वाईफाई, स्मोकिंग एरिया, बच्चों के लिए अच्छी जगह।
ताम्रा में दो लोगों का औसत खर्च (Average cost of two people in Tamra)
3,000 से लेकर 4,000 रुपये तक।
ताम्रा का पता (Tamra’s address)
शांगरी-ला इरोस (Shangri-La Eros), 19, अशोका रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001
संपर्क : 011-4119 1010
ताम्रा रेस्टोरेंट तक कैसे पहुंचें (How to get to Tamra Restaurant)
ताम्रा का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पटेल चौक है। इस मेट्रो स्टेशन से पटेल चौक की दूरी करीब 1.2 किलोमीटर है। यहां कैब या खुद के साधन से भी पहुंचा जा सकता है। पार्किंग की यहां कोई दिक्कत नहीं है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!