ताज पैलेस, नई दिल्ली (Taj Palace, New Delhi) के लग्जरी सुइट्स कराएं बुक, जानें होटल के बारे में सब कुछ
दिल्ली के बेस्ट होटल-2
ताज पैलेस (Taj Palace) नई दिल्ली के दिल में बस हुआ है। यह 5 स्टार होटल 6 एकड़ में फैला हुआ है। इसके ताज क्लब रूम, सुइट्स और लॉन्ज दिव्यता का अहसास कराते हैं। यहां कोई भी पार्टी, समारोह, कन्वेंशन आदि के लिए खास व्यवस्था है। होटल के अंदर 11 इंडोर वेन्यू और दो भव्य लॉन बनाए गए हैं। ताज पैलेस के अंदर अंतरराष्ट्रीय मानक के स्तर पर शुद्ध हवा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अंदर स्थित रेस्टोरेंट्स को चार अवॉर्ड मिल चुके हैं।
ताज पैलेस के अंदर बुकिंग रेट
सुपीरियर रूम : बुकिंग 18,000 रुपये से शुरू
डीलक्स रूम : बुकिंग 22,500 रुपये से शुरू
ताज क्लब रूम : बुकिंग 36,000 से शुरू
ताज क्लब प्रीमियम रूम : 45,000 रुपये से शुरू
ताज क्लब सुइट : बुकिंग 75,000 हजार रुपये से शुरू
लग्जरी सुइट पूल व्यू : बुकिंग 1,25,000 हजार रुपये से शुरू
गॉर्डन लग्जरी सुइट पूल : 2,50,000 रुपये से शुरू
गॉर्डन प्रेसिडेंशियल 2 बेड सुइट पूल व्यू : बुकिंग 5,00,000 से शुरू
ताज पैलेस में सुविधाएं
- 403 रूम, 41 सुइट्स
- ओरिएंट एक्सप्रेस समेत 3 रेस्टोरेंट
- टी लॉन्ज, ब्लू बार
- वाईफाई और स्मोकिंग जोन की सुविधा
- इंडोर पार्किंग : 300 कार, आउटडोर पार्किंग : 250 कार
- आउटडोर पूल, जीवा स्पा और सैलून
ताज पैलेस, नई दिल्ली का पता
2, सरदार पटेल मार्ग, डिप्लोमेटिक एंक्लेव, नई दिल्ली-110021
रूम बुकिंग के लिए संपर्क : 011-2611-0202
ताज पैलेस कैसे पहुंचें
पिंक लाइन स्थित साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन और ऑरेंज लाइन स्थित धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर ताज पैलेस स्थित है। मेट्रो के अलावा कैब या अपने साधन से भी आसानी से ताज पैलेस पहुंचा जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!