जायका दिल्ली का-9 : द स्पाइस रूट, नई दिल्ली (The Spice Route, New Delhi) के दक्षिण पूर्व एशियाई व्यंजन काफी स्पेशल
दक्षिण पूर्व एशियाई व्यंजन का लुत्फ लेना हो तो द स्पाइस रूट, नई दिल्ली (The Spice Route, New Delhi) का रुख कर सकते हैं। यहां केरलाइट, थाई, मलेशियन, वियतनामी और श्रीलंकाई व्यंजन कभी न भूलने वाला अहसास दिलाते हैं। यहां नॉन वेज, वेज, सूप डेजर्ट आदि फूड आइटम की ढेर सारी वेराइटी हमेशा उपलब्ध रहती है। द स्पाइस रूट को काव्यात्मक रूप में डिजाइन किया गया है। यहां केरल के म्यूरल का सजीव चित्रण देखने को मिलता है। ऐसा दावा है कि यहां का वातावरण शरीर की हर इंद्रियों को झंकृत कर देता है। द स्पाइस रूट को 2017 में भारत के टॉप-10 रेस्टोरेंट में शामिल किया गया था।
द स्पाइस रूट के खुलने का समय (The Spice Route opening hours)
- दोपहर 12:30 से बाद दोपहर 2:45 बजे तक।
- शाम 7:00 बजे से लेकर रात 11:45 बजे तक।
द स्पाइस रूट में दो लोगों का औसत खर्च (Average cost of two people in The Spice Route)
6,000 से 7,000 रुपये
द स्पाइस रूट का मेन्यू (The Spice Route menu)
- Soups : TOM YUM, TOM KHA, SOTO BONJAR etc.
- Meats : ELU MASS CURRY, IRACHI STEW, PHAD KHE etc
- Vegetarian : CHEFS SPECIAL, PARIAPPU CURRY, PHAD TAUHU NIM etc.
- Dessert : THUB THIM KROB, COCONUT DELIGHT, ICE CREAM SHOCO etc.
द स्पाइस रूट में सुविधाएं (Amenities in The Spice Route)
अल्कोहल की सुविधा, सीटिंग की पूरी सुविधा।
द स्पाइस रूट का पता (The Spice Route Address)
J6G9+56C, द इम्पीरियल, जनपथ लेन, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001
रेस्टोरेंट सीट बुकिंग नंबर : 011-41116605
द स्पाइस रूट में सीट बुकिंग यहां कराएं।
इसका रखें ध्यान
होटल स्मार्ट कैजुअल में आने की सलाह देता है। होटल के अनुसार यहां shorts और slippers में आने से बचें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!