खुद से ब्लीच के समय ये सावधानी बरतें, चेहरे पर आएगा अलग निखार
चेहरे पर ग्लो (Glow) आए, इसके लिए समय-समय पर ब्लीच (Bleach) करवाना जरूरी होता है। हालांकि, पॉर्लर में ब्लीच पर खर्चे को देखते हुए इसे घर में खुद करना सबसे बेहतर और काफी किफायती होता है। ब्लीच से चेहरे के दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं। इससे चेहरे के काले रोएं गोल्डेन दिखने लगते हैं। साथ ही, डेड स्किन में एकदम से जान आ जाती है। कुछ एहतियात के साथ खुद से ब्लीच बहुत आसानी के साथ किया जा सकता है। थोड़ी सी लापरवाही भारी भी पड़ सकती है।
ब्लीच से पहले क्या करें
- बाहर से ब्लीचिंग क्रीम खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि यह आपके फेस के लिए कितनी ठीक है। मसलन आपका फेस रूखा, तैलीय या किस तरह का है और उससे यह क्रीम मैच कर रही है या नहीं।
- ब्लीच को पहले हाथ या पैर के एक छोटे से हिस्से में लगाकर देख लेना चाहिए कि यह आपकी त्वचा पर सूट कर रही है या नहीं। किसी भी तरह की एलर्जी या दिक्कत होने पर इसका इस्तेमाल चेहरे पर कतई नहीं करना चाहिए। क्रीम के रैपर या डिब्बे पर लिखे निर्देश का पालन करना चाहिए।
ब्लीचिंग के दौरान ध्यान रखें
- ब्लीच से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद प्री-ब्लीच क्रीम से चेहरे पर करीब 10 मिनट तक मसाज करें। जब चेहरा थोड़ा सॉफ्ट हो जाए तो 1-2 टीस्पून ब्लीचिंग क्रीम लगाएं। इसके बाद 1-2 बूंद एक्टिवेटर का इस्तेमाल करें। ज्यादा एक्टिवेटर के प्रयोग से नुकसान पहुंच सकता है।
- ब्लीचिंग के समय आंख, कान और मुंह को बचाकर रखना चाहिए, अन्यथा केमिकल से नुकसान पहुंच सकता है। ब्लीच के लिए एकदम मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
ब्लीच के तुरंत बाद यह करें
- ब्लीचिंग के 15 मिनट बाद चेहरे को कॉटन के कपड़े या टिश्यू पेपर से साफ कर लें। इसे ज्यादा देर तक छोड़ने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसके बाद पोस्ट-ब्लीच क्रीम का जरूर इस्तेमाल करें। इसे हल्के हाथों से मसाज करना चाहिए।
इससे जरूर बचें
- अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स हैं तो ब्लीच करने से बचना चाहिए। इससे आपकी दिक्कत और बढ़ सकती है। पिम्पल्स होने के बावजूद ब्लीच से इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है।
- महीने में एक बार से ज्यादा ब्लीच नहीं करना चाहिए। जल्दी-जल्दी ब्लीच करने से त्वचा खुरदुरी हो सकती है। इससे उल्टे त्वचा को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!