ओमिक्रोन (कोरोना) के लक्षण को सबसे आसान तरीके से ऐसे पहचानें
कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) इस समय दुनियाभर में कहर मचा रहा है। यूरोप और अमेरिका के बाद भारत के हर राज्य में यह अपनी पकड़ पूरी तरह जमा चुका है। घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। बिना एहतियात के अगर घर से निकले तब तो कब ओमिक्रोन के शिकार हो जाएंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता। ओमिक्रोन के लक्षण डेल्टा (Delta) वैरिएंट से थोड़े अलग हैं। डेल्टा में तेज बुखार होता था, इसमें अधिकतर मरीजों को हल्का बुखार ही हो रहा है। हालांकि पीड़ित ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं, इसकी वास्तविक पहचान जीनोम सिक्वेंसिंग द्वारा संभव है। नए वैरिएंट में प्रमुख तौर पर इस तरह के 5 लक्षण बताए जा रहे हैं :
1. नाक बहना
वैसे सर्दी-जुखाम से भी आपकी नाक बह सकती है, पर ओमिक्रोन के लक्षणों में यह शामिल है। इसे हल्के में लेने की जरूरत नहीं है।
2. कमर के निचले हिस्से में दर्द, थकान
डेल्टा वैरिएंट के शिकार होने वालों को पूरे शरीर में दर्द महसूस होता था, पर ओमिक्रोन की चपेट में आए अधिकांश मरीजों के अनुसार उन्हें कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस होता रहा। कुछ लोगों को ऐसा दर्द महसूस हुआ जैसा उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लेने पर बुखार के बाद हुआ था। हालांकि कई लोगों को पूरे शरीर में दर्द महसूस होता रहा। थकान इसका आम लक्षण है।
3. गले में खराश, खांसी
गले में खराश और खांसी लगातार कई दिन तक महसूस हो तो इसे कोरोना के लक्षण के रूप में देख सकते हैं। ओमिक्रोन के मरीजों को भी गले में लंबे समय तक खराश महसूस हो रही है।
4. सिर और पेट में दर्द
सिर या पेट में दर्द ओमिक्रोन के मरीजों के लक्षण हैं, पर हर मरीज को ऐसा हो यह जरूरी नहीं है। बहुत से मरीजों में ये लक्षण बिल्कुल नहीं पाए गए।
5. हल्का बुखार
ओमिक्रोन में हल्का बुखार सबको हो रहा है और यह कई दिनों तक बना रह रहा है। यह जरूर है कि यह बुखार कभी-कभी तेज हो जा रहा है।
(उपरोक्त लक्षण आते ही अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट यानी कोरोना जांच जरूर कराएं। अगर कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो बिना देर किए डॉक्टर की सलाह पर अपना उपचार शुरू कराएं।)
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!