अपनी नाभि (Belly button) से जान सकेंगे आपको क्या है बीमारी
अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि नाभि (Belly button) का आकार बता देगा कि आप स्वास्थ्य संबंधी किस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं। उनके अनुसार उन्होंने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि नाभि का शरीर के पूरे स्वास्थ्य से गहरा नाता जुड़ा हुआ है। गौर हो कि नाभि के पीछे के भाग को पिचोटी (Pechoti) कहा जाता है। इससे 72 हजार से भी अधिक नसें जुड़ी हुई होती हैं। ये नसें शरीर के विभिन्न हिस्सों से मिली हुई हैं। नसों के सूखने या अन्य दिक्कत होने पर सेहत के लिए ढेर सारी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।
विभिन्न आकार की नाभि और लक्षण
ज्यादा उठी हुई
यदि नाभि ज्यादा उठी हुई है तो हर्निया के लक्षण मिल सकते हैं। हर्निया में शरीर के किसी अंग में असामान्य ढंग से विकास होने लगता है। अधिक भार उठाने या खांसने-छींकने से यह दिक्कत और बढ़ जाती है। इसमें सूजन और दर्द की शिकायत ज्यादा होती है।
सिकुड़ी हुई
जिसकी भी नाभि सिकुड़ी हुई होती है, आम तौर पर उनका वजन ज्यादा होता है। ऐसे लोगों को पाचन संबंधी दिक्कतें भी झेलनी पड़ती हैं। सामान्य लोगों के मुकाबले ऐसे लोग डिप्रेशन के शिकार भी ज्यादा होते हैं।
थोड़ी उभरी
थोड़ी उभरी हुई नाभि देखने में तो ठीक लगती है पर ऐसे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है। उन्हें अक्सर फ्लू होने की आशंका बनी रहती है। प्रतिरोधक क्षमता मजबूत न होने से ऐसे लोग तुरंत वायरस की चपेट में आ जाते हैं।
यू शेप में उभार
जिन लोगों की नाभि यू शेप में उभरी हुई होती है, उन्हें त्वचा से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अध्ययन के अनुसार ऐसे लोगों को किडनी संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बहुत लोगों में ये दिक्कतें आनुवंशिक भी चलती हैं।
बादाम की तरह
अगर आपको मांसपेशियों में दर्द रहता हो तो अपनी नाभि को जरूर चेक करें। हो सकता है वह बादाम के आकार में मिले। ऐसी नाभि वाले लोगों को हड्डियों में कमजोरी महसूस होती रहती है। ऐसी स्थिति में माइग्रेन की शिकायत भी सामने आती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!