इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम (Indira Ghandhi Memorial Mesuem, New Delhi) में हैं दुर्लभ तस्वीरें, जानें टाइमिंग, टिकट समेत पूरी जानकारी
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम (Indira Ghandhi Memorial Mesuem) दिल्ली के सफदरजंग रोड पर स्थित है। यह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कभी आवास हुआ करता था। वह यहां अपने परिवार के साथ रहती थीं। यहीं पर 31 अक्टूबर, 1984 में उनकी हत्या के बाद इस जगह को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। उनकी हत्या घर के बगीचे में उनके ही अंगरक्षकों ने गोली मारकर कर दी थी। इस म्यूजियम में इंदिरा गांधी से जुड़े तमाम दुर्लभ फोटो, पत्र और उनसे जुड़ीं वस्तुएं रखी गई हैं। यहां घूमते हुए भारत की गुलामी से लेकर आजादी तक के सफर की एक पूरी झलक मिलती है।
गांधी परिवार के बचपन के फोटो, पत्र और लघु वीडियो देखें
इंदिरा गांधी संग्रहालय में इंदिरा गांधी के बचपन से लेकर अलग-अलग प्रधानमंत्रित्व काल के उनके फोटो देखे जा सकते हैं। यहां कई दुर्लभ फोटो भी संग्रहित हैं। इंदिरा गांधी की महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और विश्व के अलग-अलग नेताओं के साथ फोटो, इंदिरा के साथ राहुल, संजय और प्रियंका की बचपन की तस्वीर, महात्मा गांधी द्वारा इंदिरा गांधी की शादी पर लिखा गया पत्र, नेहरू द्वारा इंदिरा को लिखे गए पत्र, समाचारपत्रों की कटिंग आदि यहां उपलब्ध है। इंदिरा गांधी के जीवन पर यहां लघु वीडियो भी देखा जा सकता है।
यहीं हुई थी इंदिरा गांधी की हत्या
इंदिरा का पूजा स्थल, लाइब्रेरी कक्ष आदि भी यहां की दर्शनीय सूची में शामिल है। हत्या के समय इंदिरा गांधी द्वारा पहनी गई साड़ी, बैग और चप्पल भी संग्रहालय में प्रदर्शित किए गए हैं। जिस स्थान पर यहां इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी, उसको कांच के फ्रेम में बंदकर रखा गया है। इसमें हत्या के बाद के खून के धब्बे साफ दिखते हैं।
धमाके के समय राजीव गांधी के जले कपड़े
इंदिरा गांधी स्मारक में राजीव गांधी के नाम पर एक खंड भी बनाया गया है। इसमें 21 मई, 1991 के विस्फोट में उनके मारे जाने के समय उनके द्वारा पहने गए कपड़े और जूते जली अवस्था में रखे गए हैं।
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम खुलने का समय
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम सुबह 9:30 से शाम को 5:00 बजे तक खुलता है। सोमवार को यह बंद रहता है।
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम का पता और फोन नंबर
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम, 1, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली-110011
फोन नंबर : 011 2301 1358
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम कैसे पहुंचें
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन येलो लाइन स्थित लोक कल्याण मार्ग है। इस मेट्रो स्टेशन से म्यूजियम की दूरी मात्र 850 मीटर है। यहां बस या टैक्सी से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
आसपास और कहां घूमें
इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम के अलावा जंतर मंतर, फीरोज शाह कोटला किला, प्रगति मैदान स्थित नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम, शंकर इंटरनेशनल डॉल म्यूजियम, राजघाट, इंडिया गेट, पुराना किला, लाल किला, जामा मस्जिद, मुगल गार्डन, गुरुद्वारा बंगला साहिब, बिरला मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, तारामंडल, प्रधानमंत्री संग्रहालय आदि बहुत कम समय में घूमा जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!