फीरोज शाह कोटला किला (Feroj Shah Kotla Fort, Delhi), जहां ‘जिन्न’ करते हैं मुरादें पूरी !! जानें किला घूमने जाने की पूरी जानकारी
फीरोज शाह कोटला किला (Feroj Shah Kotla Fort, Delhi) दिल्ली के पुराने किलों में से एक है। यह विक्रम नगर में फीरोज राज कोटला स्टेडियम के पीछे स्थित है। यह किला तुगलक वंश की तीसरी पीढ़ी का प्रतीक है। इसे 1360 में फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था। उसने दिल्ली के पांचवें शहर फिरोजाबाद की स्थापना की थी, जिसके दायरे में यह किला बनाया गया। चूंकि दिल्ली में पहले स्थापित शहर तुगलकाबाद में पानी की कमी थी, इसलिए फिरोज शाह ने अपनी राजधानी के रूप में फिरोजाबाद को स्थापित किया। इस किले के खंडहरों के बीच जामा मस्जिद, अशोक स्तंभ और गोलाकार बावली स्थित है। कहा जाता है कि किले के खंडहरों में जिन्नों का बसेरा है। ये यहां आकर लोगों द्वारा मांगी गईं इच्छाओं को पूरा करते हैं।
फीरोज शाह कोटला किले से जुड़ीं डरावनी बातें
ऐसा कहा जाता है कि फीरोज शाह कोटला किले के अंदर जिन्न मंत्रालय काम करता है। इसके अलग-अलग विभाग हैं। श्रद्धालु यहां आकर पन्ने पर लिखकर अपनी इच्छाओं की अर्जी छोड़ जाते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को सात जुम्मे रातों तक किले के खंडहर में जाना पड़ता है। किवदंती है कि इन अर्जियों पर विचार करने के लिए किले के खंडहर में रात को जिन्नों का दरबार लगता है। जिन लोगों की इच्छाएं सच्ची लगती हैं, उन्हें पूरा किया जाता है।
फीरोज शाह कोटला किला खुलने का समय
फीरोज शाह कोटला किला में आप हफ्ते के किसी दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक घूम सकते हैं।
फीरोज शाह कोटला किला का प्रवेश शुल्क
फीरोज शाह कोटला किले के लिए टिकट लगता है। यहां भारतीय पर्यटकों के लिए 5 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपये का एंट्री टिकट है। 15 साल तक के बच्चों या किशोरों के लिए यहां कोई शुल्क नहीं है।
फीरोज शाह कोटला किला कब घूमने जाएं
फीरोज शाह कोटला किला घूमने के लिए आप कभी भी जा सकते हैं, पर तेज गर्मी के दौरान यहां जाने से बचना चाहिए। नवंबर से मार्च तक का समय यहां के टूर के लिए अच्छा रहता है। अगर यहां से जुड़ीं जिन्नों की कहानियों में विश्वास रखते हैं तो आपको किला घूमने के लिए गुरुवार को जाना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन यहां अर्जी कबूल होती है।
फीरोज शाह कोटला किले का पता
फीरोज शाह कोटला किला, वाल्मीकि बस्ती, विक्रम नगर, नई दिल्ली-110002
फीरोज शाह कोटला किला कैसे पहुंचें
फीरोज शाह कोटला किला पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट) है। यहां से इस किले की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। आप किले तक ऑटो या टैक्सी से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। इस किले से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 6 किलोमीटर है। यहां से आईजीआई एयरपोर्ट 16.4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आसपास और कहां घूमें
फीरोज शाह कोटला किले के अलावा आप प्रगति मैदान स्थित नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम, शंकर इंटरनेशनल डॉल म्यूजियम, राजघाट, इंडिया गेट, जंतर मंतर, पुराना किला, लाल किला, जामा मस्जिद, मुगल गार्डन, गुरुद्वारा बंगला साहिब, बिरला मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, तारामंडल, प्रधानमंत्री संग्रहालय आदि घूम सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!