बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी कैसे लगाएं, कैसे जाना होगा, जानें सब कुछ

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की महिमा के बारे में आजकल बहुत चर्चा है। यहां लाखों श्रद्धालु अपनी समस्याओं के निवारण के लिए पहुंचते हैं। धाम के प्रमुख संत बाबा बागेश्वर यानी संत धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) द्वारा समस्याओं का निवारण किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अर्जी लगानी पड़ती है। ऐसा दावा है कि अगर सच्चे मन से आपने अर्जी लगाकर कोई मनोकामना की है, तो वह बागेश्वर धाम बालाजी द्वारा अवश्य पूर्ण की जाती है। आप बागेश्वर धाम के लिए अर्जी घर बैठे भी लगा सकते हैं। बाबा बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए आपको पहले टोकन लेना पड़ता है।

बागेश्वर धाम की महिमा

बागेश्वर धाम में हनुमानजी यानी बालाजी सरकार का दरबार।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham, Madhya Pradesh) की महिमा की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। यहां भगवान बालाजी यानी हनुमानजी का मंदिर है। यहां लाखों भक्त अपनी अर्जी लेकर आते हैं और यहां के प्रमुख संत धीरेंद्र शास्त्री द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाता है। बागेश्वर धाम मंदिर करीब 300 साल पुराना है, लेकिन इसका जीर्णोद्धार सन 1887 में बाबा सेतु लाल गर्ग ने किया था।

बागेश्वर धाम के लिए अर्जी कैसे लगेगी (How to apply for Bageshwar Dham)

बागेश्वर धाम जाने से पहले दो तरह से अर्जी लगा सकते हैं : 1. पहला अपने घर बैठे। 2. बागेश्वर धाम जाने के बाद नारियल लेकर अर्जी लगाकर।

बागेश्वर धाम के लिए घर बैठे अर्जी

बागेश्वर धाम के लिए घर बैठे अर्जी लगाना है तो मंगलवार के दिन एक लाल कपड़ा लें। फिर उसे सूखे नारियल के ऊपर लपेट दें। नारियल पर कपड़ा लपेटते समय आपको अपनी अर्जी के बारे में सोचना है। उसके बाद कपड़ा लपेटे हुए नारियल को अपने घर में पूजा स्थल के पास रख दें। इसके पश्चात आपको बागेश्वर धाम सरकार का जाप मंत्र ‘ॐ बागेश्वराय नम:’ का जाप करना है। अपनी अर्जी लगाने के बाद चार दिन तक लहसुन-प्याज का सेवन न करें। इसके अलावा गृहस्थ जीवन में रहते हुए 4 दिन तक ब्रह्मचर्य धर्म का पालन करें। अपनी अर्जी लगाने के बाद अगर आपको लगातार दो दिन तक सपने में हनुमानजी का दर्शन वानर के रूप में होता है तो समझ लें कि आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है। अगर सपने में हनुमानजी का वानर के रूप में दर्शन नहीं होता है तो जान लें कि आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हुई है। जब आपकी अर्जी पूरी तरह लग जाए तो ही आपको बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहिए। बागेश्वर धाम जाने के दौरान कपड़े में बंधे नारियल को वहां लेकर जरूर जाएं, फिर वहां इस कपड़े को बांधकर आ जाएं।

बागेश्वर धाम पहुंचकर अर्जी ऐसे लगाएं

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए उमड़े श्रद्धालु।

बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन के लिए बागेश्वर धाम मंदिर सेवा समिति की तरफ से टोकन वितरित किए जाते हैं। टोकन रोजाना के बजाय किसी विशेष दिन ही दिए जाते हैं। इसकी जानकारी मंदिर समिति की ओर से जारी मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर नीचे दिए गए हैं।) से ली जा सकती है। बागेश्वर धाम का टोकन मिलने के बाद आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है। इसके बाद टोकन मिलने के समय बताई गई निर्धारित तिथि पर बागेश्वर धाम पहुंचना होता है।

बागेश्वर धाम बाबा का दरबार कब लगता है

बागेश्वर धाम बाबा का दरबार अधिकतर मंगलवार और शनिवार को लगता है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होते हैं।

बागेश्वर धाम मंदिर की फीस कितनी है

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने और कथा सुनने के लिए एक रुपये भी फीस नहीं चुकानी पड़ती है। यह पूरी तरह से निशुल्क है।

बागेश्वर धाम किस दिन जाना पड़ता है

बागेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार को जाना पड़ता है। पांच मंगलवार को यहां आपको जाना पड़ता है। इस तरह से करीब एक महीने तक यहां जाना होता है। भक्तों के अनुसार अर्जी लगने के बाद सब दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं।

बागेश्वर धाम का कॉन्टेक्ट नंबर क्या है

बागेश्वर धाम में काफी भीड़ होती है। यहां जाने या अपनी अर्जी लगाने लगाने से पहले निम्न नंबर पर बात कर लें :

  • 8982862921
  • 8120592371

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचें (How to reach Bageshwar Dham)

सड़क मार्ग से

बागेश्वर धाम अपनी अर्जी लेकर पहुंचे भक्त।

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। छतरपुर जिले की खजुराहो-पन्ना रोड स्थित गंज नामक कस्बे से सड़क मार्ग के जरिए करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है। भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी करीब 365 किलोमीटर है।

ट्रेन से

बागेश्वर धाम मंदिर अगर ट्रेन से जाना चाह रहे हैं तो आपको छतरपुर स्टेशन या खजुराहो स्टेशन उतरना होगा। छतरपुर से बागेश्वर धाम मंदिर की दूरी करीब 25 किलोमीटर और खजुराहो से लगभग 20 किलोमीटर है। इन स्टेशन पर उतरकर टैक्सी से बागेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है।

हवाई जहाज से

बागेश्वर धाम मंदिर अगर हवाई जहाज से पहुंचना चाहते हैं तो आपको पहले खजुराहो तक की फ्लाइट पकड़नी होगी। यहां से आप टैक्सी से बागेश्वर धाम तक पहुंच सकते हैं। खजुराहो से बस से भी छतरपुर पहुंचा जा सकता है। फिर छतरपुर से टैक्सी से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.