खाटू श्याम का दर्शन अब दिल्ली में करें, खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम के बारे में जानें सब कुछ
‘हर हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा।’ खाटू श्याम के दर्शन के लिए अगर आप राजस्थान जाने में असमर्थ हैं तो दिल्ली में भी बाबा के दर्शन कर सकते हैं। दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली धाम (Delhi Dhaam) के रूप में बाबा खाटू श्याम के मंदिर की स्थापना की गई है। दिल्ली के जीटी करनाल रोड के किनारे तिबोली ग्रैंड के पास एक लाख वर्ग गज भूमि पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है। इसे और भव्य बनाने का काम चल ही रहा है, पर अभी से इसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटने लगी है। मंदिर के भव्यतम और नवीनतम आकार के चलते इसे दुनिया के आठवें अजूबे के तौर पर संज्ञा दी जा रही है। मंदिर का निर्माण 8,000 लोगों द्वारा मिलकर कराया जा रहा है।
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम की खासियत
दिल्ली धाम खाटू श्याम मंदिर में (Delhi Dham : Khatu Shyam Mandir) में 36 धाम, 36 घाट और 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला होगी। रात में 1100 कैंडल लाइट में बाबा खाटू श्याम के दर्शन हो सकेंगे। यहां गर्भ गुफा में बाबा दिखाई देंगे। मंदिर में 1500 किलो अष्टधातु से बनी शिलापट्ट, यज्ञशाला, गौशाला और राधा वाटिका होगी। इसके अलावा 25 फीट नीचे गीर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, भारत माता धाम और योग केंद्र भी निर्मित किया जाएगा। मंदिर में 24 घन्टे भंडारा चलेगा। यहां बुजुर्गों की सुविधा के लिए ट्राम चलाई जाएगी। दो वर्ष के अंदर पूरी तरह से मंदिर तैयार होने की उम्मीद है।
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम में अन्य सुविधाएं
- खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम में 4,000 श्रद्धालुओं की क्षमता वाला सभागार और 2,000 लोगों की क्षमता वाला सत्संग भवन होगा।
- मंदिर में धर्मार्थ चिकित्सालय, ध्यान केंद्र, पांच सितारा सुविधाओं वाले 300 रूम और 800 लोगों के लिए हॉल की सुविधा रहेगी।
- दिल्ली धाम के आकर्षणों में म्यूजिकल फाउंटेन, श्याम कुंड और थिएटर भी शामिल हैं।
- रजिस्टर्ड श्याम मंडलों द्वारा दिल्ली धाम मंदिर में फ्री बुकिंग कराई जा सकेगी।
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम का पता
31/21, जीन्दपुर, मेन जीटी करनाल रोड, अलीपुर, दिल्ली-110036 ।
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम के खुलने और बंद होने का समय
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम रोज सुबह 7 बजे खुल जाता है। यह रात के 9 बजे तक खुला रहता है।
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम कैसे पहुंचें
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम के नजदीक यलो लाइन स्थित जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन है। यहां से मंदिर की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। इस मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ऑटो रिक्शा या कैब से मंदिर पहुंच सकते हैं। डीटीसी की बस या अपनी गाड़ी से भी दिल्ली धाम तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम के आसपास कहां घूमें
खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम के साथ-साथ आप यहां पास में अलीपुर सिटी फॉरेस्ट, बड़ा शिव मंदिर, बूढ़े बाबा मंदिर और बाल गृह अलीपुर घूम सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!