हॉप-ऑन हॉप-ऑफ यानी हो-हो बस (Hop-on Hop-off or HO-HO Bus) दिल्ली भ्रमण के लिए है बेस्ट

दिल्ली के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल कम समय (लगभग 1 दिन) में घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए हॉप-ऑन हॉप-ऑफ यानी हो-हो बस (Hop-on Hop-off or HO-HO Bus) बहुत अच्छा साधन है। यह बस लाल किला और कुतुबमीनार समेत दिल्ली के 16 प्रमुख स्थलों का दौरा कराती है। दिल्ली में हो-हो बस की शुरुआत कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान 2010 में हुई थी। यह बस विशाल और वातानुकूलित है। हर हो-हो बस में एक गेस्ट रिलेशंस एक्जीक्यूटिव होता है, जो टूर से संबंधित स्थानों के बारे में जानकारी देता रहता है। खास बात यह है कि इस बस का किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है। घूमने के लिए अगर किसी का साथ नहीं है तो इस बस में यह कमी भी नहीं खलती, क्योंकि इसमें बहुत से लोग सवार होते हैं। बस का टिकट पहले से बुक करा लेना बेहतर होता है।

हो-हो बस कहां (पिकअप) से मिलेगी?

हो-हो बस इन स्थानों से मिलती है :

साकेत मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर-1
समय : 7:25 AM
(गुरुग्राम और दक्षिणी दिल्ली के लोगों के लिए सुविधाजनक)

रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर-3

समय : 8:00 AM

(करोलबाग, नई दिल्ली और रोहिणी के लोगों के लिए सुविधाजनक)

शिवाजी एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर-1
समय : 7:55 AM
(एयरपोर्ट, एयरोसिटी और द्वारका के लोगों के लिए सुविधाजनक)

आईएनए, दिल्ली हाट मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर-5
समय : 7:35 AM
(दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के लोगों के लिए सुविधाजनक)

हो-हो बस किस दिन चलती है?

हो-हो बस सोमवार को छोड़कर हफ्ते के सारे दिन चलती है।

हो-हो बस कहां ड्रॉप करेगी?

  • अक्षरधाम मंदिर
  • कनॉट प्लेस

हो-हो बस की क्या टाइमिंग है?
7:25 AM से 5:00 PM तक। ये बसें दिभर दिल्ली में चलती रहती हैं। जो भी पिकअप स्थान आपके नजदीक हो, वहां से आप बस पकड़ सकते हैं।

हो-हो बस कहां-कहां घुमाएगी?

हो-हो बस दिल्ली के इन 16 प्रमुख स्थानों पर घुमाती है :

  1. लाल किला
  2. जामा मस्जिद
  3. इंडिया गेट
  4. नेशनल वार मेमोरियल
  5. राष्ट्रपति भवन
  6. राजघाट
  7. संसद
  8. बिरला मंदिर
  9. कनॉट प्लेस
  10. जंतर-मंतर
  11. गुरुद्वारा बंगला साहिब
  12. इंदिरा गांधी म्यूजियम
  13. हुमायूं का मकबरा
  14. अक्षरधाम मंदिर
  15. कुतुब मीनार
  16. लोटस टेम्पल

हो-बस का टिकट कितने का है?

वयस्क : 600 रुपये

हो-हो बस के लिए टिकट कहां बुक होगा?

http://hohodelhi.com/ वेबसाइट पर जाकर या हो-हो बस में सवार होकर आप टिकट खरीद सकते हैं।

हो-हो बस से उतरकर घूमने के बाद फिर दूसरी बस कैसे मिलेगी?

हो-हो बस का टिकट एक दिन के लिए वैध होता है। आप हो-हो बस से सवार होकर किसी विशेष पर्यटन स्थल पर उतर सकते हैं। वहां घूमने के बाद फिर उसी बस स्टॉप से आप दूसरी हो-हो बस पकड़ सकते हैं। यह बस संबंधित स्टॉप पर हर करीब 30 मिनट पर मिलती है। हो-हो बस के साइनेज देखकर आप इसके बस स्टॉप को पहचान सकते हैं।

5.00 avg. rating (90% score) - 1 vote
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.