फ्रिज के अंदर की दुर्गंध मिनटों में हो जाएगी छू-मंतर, बस यह करना होगा
फ्रिज (Fridge) के अंदर से आ रही दुर्गंध (Smell) से आप परेशान हैं तो समझ लें कि आपकी यह समस्या खत्म हो गई। महीनेभर के लिए भी फ्रिज बंदकर घर से बाहर जा रहे हैं तो लौटने पर फ्रिज की बदबू अब परेशान नहीं करेगी। इसके लिए आपको बहुत ही छोटे और इन आसान टिप्स पर अमल करना है। फर्क आपको खुद नजर आएगा।
बेकिंग सोडा
फ्रिज की बदबू को दूर करने लिए एक बाउल में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर फ्रिज के अंदर रख दें। मिनटों में बदबू दूर हो जाएगी। आप चाहें तो थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर इसका नियमित तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
न्यूज पेपर
एक न्यूज पेपर लें और उसे मोड़कर गेंद की तरह बना लें। अब इसे फ्रिज में रख दें। फ्रिज की सारी बदबू न्यूज पेपर अब्जॉर्ब कर लेगा। आप चाहें तो फ्रिज में न्यूज पेपर की मोटी लेयर भी बिछा सकते हैं, इससे भी फ्रिज में कभी दुर्गंध नहीं आती है।
नींबू
एक नींबू लें और उसे दो टुकड़े में काट लें। एक टुकड़े को फ्रीजर में और दूसरे को फ्रिज में रख दें। इससे फ्रिज में बदबू नहीं आएगी। साथ ही, फ्रिज खोलने पर नींबू की हल्की खुशबू आती रहेगी।
कॉफी बीन्स
एक कप कॉफी बीन्स लें और उसे फ्रिज के पिछले हिस्से में रख दें। इससे फ्रिज की दुर्गंध दूर हो जाती है। इतना ही नहीं, हमेशा कॉफी की सुगंध आती है। आप चाहें तो कॉफी बीन्स की जगह कॉफी पाउडर भी रख सकते हैं।
पुदीने की पत्ती
पुदीने की पत्तियां फ्रिज की दुर्गंध भगाने में जबर्दस्त तौर पर काम करती हैं। फ्रिज के अंदर एक छोटे बाउल में पुदीने की कुछ पत्तियां रख दें, फिर इसका असर देखें। पुदीने या संतरे का अर्क भी बदबू दूर करने में काफी कारगर होता है। थोड़े से पानी में इस अर्क को मिलाकर फ्रिज में रख दें, दुर्गंध अपने आप गायब हो जाएगी।
एक माह बाद भी फ्रिज में न बदबू, न फफूंदी
अगर आप लंबे समय के लिए घर बंदकर कहीं बाहर जा रहे हैं तो जाने से पहले फ्रिज का सारा सामान बाहर निकाल कर उसे साफ कर लें। अब इसके भीतर कच्चे कोयले के 8-10 टुकड़ों को फैलाकर रख दें और फ्रिज बंदकर छोड़ दें। एक माह बाद भी घर लौटकर जब आप फ्रिज खोलेंगे तो इसमें दुर्गंध नाममात्र नहीं मिलेगी। फ्रिज के अंदर कहीं फफूंदी भी नहीं दिखेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!