बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park, Delhi) : 90 तरह की तितलियां देखें, जानें टाइमिंग, टिकट समेत पूरी जानकारी
बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park, Delhi) दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में असोला भाटी वन्य जीव अभ्यारण्य (Asola Bhatti Wildlife Sanctuary) में स्थित है। यहां तितलियों की 90 प्रजातियां देखने को मिलती हैं। इस पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फूलों आदि के 7,000 पौधे लगे हुए हैं, जिन पर तितलियां मंडराती दिख जाएंगी। पार्क का संचालन दिल्ली सरकार के वन एवं वन्य जीव विभाग के साथ बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) द्वारा किया जाता है। यहां हर साल करीब 15 हजार पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। प्राकृतिक और शांत वातावरण में यहां रंग-बिरंगी और दुर्लभ तितलियों को देखना बहुत ही अलग अनुभव होता है।
चार एकड़ में फैला है पार्क
चार एकड़ में फैले बटरफ्लाई पार्क में इंडियन रेड फ्लैश, कॉमन ग्रास यलो, रेड पियरेट, डिंगी स्विफ्ट, प्लेन टाइगर, स्पॉटेड पैरेट, कॉमन कैस्टर, कॉमन जे, कॉमन ग्लॉस, लाइन ब्लू, बलका पैरेट आदि तितलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। 2017 से संचालित इस पार्क में कई ऐसी प्रजातियों की तितलियां भी हैं, जो देश के बाकी हिस्सों से लुप्त हो चुकी हैं। पार्क में फोटो शूट के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
खुलने का समय
बटरफ्लाई पार्क मंगलवार से रविवार तक रोज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को यह पार्क बंद रहता है।
प्रवेश शुल्क
बटरफ्लाई पार्क में प्रवेश के लिए 10 रुपये का शुल्क निर्धारित है। पार्क में मोबाइल से फोटो ले सकते हैं।
बटरफ्लाई पार्क का पता
बटरफ्लाई पार्क, शूटिंग रेंज रोड, असोला भाटी वन्य जीव अभ्यारण्य (Asola Bhatti Wildlife Sanctuary), तुगलकाबाद, नई दिल्ली-110044
कब जाएं घूमने
बटरफ्लाई पार्क घूमने जाने के लिए नवंबर से मार्च का समय उचित रहता है। इस पार्क के ट्रिप का समय दोपहर से पहले का रखें, क्योंकि पहाड़ी होने के कारण यह इलाका खासकर शाम को काफी सुनसान रहता है। आने-जाने के लिए यहां से कोई साधन मिलने में भी दिक्कत होती है।
बटरफ्लाई पार्क कैसे पहुंचें
बटरफ्लाई पार्क के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन वायलट लाइन (Violet line) स्थित तुगलकाबाद है। यहां से इस पार्क की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। यहां से आप टैक्सी, ऑटो या ई-रिक्शा से बटरफ्लाई पार्क पहुंच सकते हैं। अपनी कार से भी यहां आसानी से आया जा सकता है। बटरफ्लाई पार्क से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी 25 और दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 30 किलोमीटर है। फरीदाबाद से भी यहां पहुंचना बहुत ही आसान है।
अभ्यारण्य घूमने का भी मौका
बटरफ्लाई पार्क ट्रिप के दौरान असोला भाटी अभ्यारण्य में भी घूमा जा सकता है। अभ्यारण्य में आपको पेड़ों की 250 और पक्षियों की 200 प्रजातियां देखने को मिलती हैं। यहां सरीसृप और स्तनधारियों की 10-10 और उभयचरों (Amphibians) की 8 प्रजातियां पाई जाती हैं। सबसे बड़ा आकर्षण यहां स्थित नीली झील (Neeli Jheel) है। असोला भाटी अभ्यारण्य घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहां पहुंचने के बाद कम से कम 3 घन्टे का समय लेकर चलना होगा।
आसपास स्थित महत्वपूर्ण स्थल
बटरफ्लाई पार्क के पास में कई अन्य महत्वपूर्ण स्थल स्थित हैं। इस ट्रिप के दौरान आप इन स्थानों पर भी जा सकते हैं। कर्णी शूटिंग रेंज की यहां से दूरी मात्र 1 किलोमीटर है। यहां पास ही में (2.4 किलोमीटर) तुगलकाबाद किला है। कालका मंदिर यहां से 9.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुतुब मीनार की यहां से दूरी करीब 10.5 किलोमीटर है। बटरफ्लाई पार्क से 25 मिनट में आप फरीदाबाद स्थित बड़खल लेक पहुंच सकते हैं। सूरजकुंड मेला स्थल भी यहां से एकदम नजदीक है। किला राय पिथौरा यहां से मात्र 17 मिनट की दूरी पर है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!