स्ट्रॉबेरी-बनाना मिल्कशेक (Strawberry Banana Milkshake) की आसान रेसिपी
स्ट्रॉबेरी-बनाना मिल्कशेक (Strawberry-Banana Milkshake) शरीर में स्फूर्ति और ताजगी ला देता है। इस ड्रिंक का टेस्ट भी लाजवाब होता है। यह देखने में जितना अच्छा होता है, शरीर के लिए उससे भी ज्यादा फायदेमंद होता है। कॉकटेल पार्टी-फंक्शन की शान इससे और बढ़ जाती है। सबसे बड़ी बात कि सबका फेवरेट यह ड्रिंक बहुत ही कम समय में झटपट तैयार हो जाता है।
रेसिपी : स्ट्रॉबेरी-बनाना मिल्कशेक (Strawberry-Banana Milkshake)। कितने लोगों के लिए : 4। तैयारी में समय : 5 मिनट। बनाने में समय : 5 मिनट।
बनाने की सामग्री
स्ट्रॉबेरी (कटी हुई) : 2 कप। बनाना (केला) : 2। मिंट (पुदीना) : 3-4 पत्तियां। दूध : 4 ग्लास। चीनी : 4 चम्मच। शहद : 2 चम्मच।
ऐसे बनाएं शेक
- सबसे पहले दूध को बॉयल कर फ्रीजर में रख दें। फिर मिक्सर ग्राइंडर में स्ट्रॉबेरी और चीनी डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
- अब इसमें केला डालकर एक बार ग्राइंडर को चला दें। इसके बाद फ्रीजर से दूध निकालकर इसमें डाल दें और एक बार ग्राइंडर को फिर चला दें। इससे सारी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगी।
- इसके बाद इसको सर्विंग ग्लास में डालकर आधा-आधा चम्मच शहद मिला दें। अब इसके ऊपर से मिंट पत्ती और स्ट्रॉबेरी से गार्निश कर जूस पाइप स्टिक लगाकर सर्व करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!