दिल्ली का अरुण वस्त्र भंडार साड़ी और लहंगे की खरीदारी के लिए है खास, कैसे, कब पहुंचें, पूरी जानकारी

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अरुण वस्त्र भंडार, (Arun Vastra Bhandar, Delhi) साड़ी, शूट और लहंगा आदि की खरीदारी के लिए परफेक्ट स्थान है। यहां देशभर से लोग शॉपिंग, खास तौर से शादी की शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं। यहां साड़ी-लहंगे की एक से एक वेराइटी मिलती है। यहां च्वाइस के ऑप्शन बहुत होते हैं। इस दुकान पर अधिकांश समय तक भीड़ रहती है। यहां पहुंचना बहुत ही आसान है।

अरुण वस्त्र भंडार में क्या खरीदारी करें

अरुण वस्त्र भंडार में लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन उपलब्ध रहता है। यह वस्त्र भंडार अपनी बेस्ट बंधानी और फैंसी साड़ी, ब्राइडल और नॉन ब्राइडल लहंगा, सलवार-कमीज, वेडिंग गाउन और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस आदि के लिए काफी मशहूर है। बाजार के मुकाबले यहां ड्रेस सस्ती मिलती है। यहां सस्ती से लेकर काफी महंगी साड़ियों और लहंगों की रेंज आप देख सकते हैं।

समय-समय पर 70% तक की छूट

अरुण वस्त्र भंडार में समर सीजन और खास तौर से त्योहार आदि पर साड़ियों पर 70 % तक की छूट मिलती है। वैसे इस दुकान पर बहुत सस्ती साड़ियां भी मिलती हैं। इनकी कीमत लगभग सेल के बराबर 400-500-600 रुपये होती है।

अरुण वस्त्र भंडार पर भीड़ क्यों

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अरुण साड़ी वाले की दुकान पर बाहर लगी भीड़।

1981 में स्थापित अरुण वस्त्र भंडार अब दिल्ली की पहचान बन चुका है। यहां शादी और त्योहार सीजन में काफी भीड़ होती है। भीड़ इतनी कि अरुण वस्त्र भंडार के अंदर घुसने के लिए बाहर लंबी लाइन लग जाती है। आधे घन्टे बाद तो दुकान प्रवेश करने का मौका मिलता है। इसीलिए तसल्लीपूर्वक खरीदारी के लिए यहां ऑफ सीजन में जाना चाहिए। यहां भीड़ इसलिए होती है कि यह दुकान साड़ी, लहंगा आदि के लिए अथाह समुद्र जैसा है। आप जितने भी डिजाइन देखना चाहते हैं, यहां सब मिलेगा। इनके रेट फिक्स और वाजिब होते हैं।

अरुण वस्त्र भंडार पर क्या साड़ी सस्ती मिलती है?

खरीदारों का मानना है कि अरुण वस्त्र भंडार पर मार्केट की अन्य दुकानों से रेट कम होता है। यहां से लोग बड़े-बड़े थैलों में लाखों की साड़ी और लहंगे खरीदकर ले जाते हैं।

अरुण वस्त्र भंडार पर भुगतान के लिए कौन से कॉर्ड मान्य हैं?

अरुण वस्त्र भंडार से खरीदारी करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वीजा कार्ड, मास्टर कार्ड, चेक आदि स्वीकार किए जाते हैं।

अरुण वस्त्र भंडार किस दिन और कब खुला रहता है?

अरुण वस्त्र भंडार हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। यह सुबह 9:30 बजे खुलता है। शाम को यह करीब 8 बजे तक खुला रहता है।

अरुण वस्त्र भंडार तक कैसे पहुंचें

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन उतरकर अरुण वस्त्र भंडार 5 मिनट में पहुंच सकते हैं। मेट्रो स्टेशन से यहां तक की दूरी करीब 400 मीटर है। चांदनी चौक आप अपने साधन से पहुंचकर भी अरुण वस्त्र भंडार तक जा सकते हैं।

अरुण वस्त्र भंडार का पता

अरुण वस्त्र भंडार प्राइवेट लिमिटेड
शॉप नंबर 4158, नई सड़क, जोगीवाड़ा, चांदनी चौक, दिल्ली-110006

संपर्क : 062929 29295

ईमेल : care@arunvastrabhandar.com

अरुण वस्त्र भंडार के आसपास क्या घूमें

अरुण वस्त्र भंडार जाने के दौरान आप चांदनी चौक बाजार, परांठे वाली गली, गालिब की हवेली, लाल किला, जामा मस्जिद, कनॉट प्लेस आदि घूम सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.