कोरोना (Covid-19) : सबको मास्क पहनने की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ने के बीच मास्क की मारामारी बढ़ गई है। कहीं मास्क कई गुना महंगे रेट पर बिक रहे हैं तो कहीं ये मिल ही नहीं रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि हर किसी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।

कब और किसके लिए मास्क जरूरी

  • अगर आपमें कोरोना (Covid-19) के लक्षण (खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई) हों।
  • आप कोरोना प्रभावित व्यक्ति या किसी मरीज की देखभाल कर रहे हों।
  • अगर स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और कोरोना के लक्षणों से प्रभावित मरीज की देखभाल करने में लगे हों।

मास्क पहनते समय यह ध्यान रखें

  • अच्छे मास्क ले आएं और उसके प्लीट को ऐसे खोलें कि वह नीचे की तरफ खुले।
  • अपनी नाक, मुंह और ठोड़ी के ऊपर मास्क लगाएं और सुनिश्चित करें कि मास्क के दोनों ओर गैप न हो।
  • मास्क का उपयोग करते समय बार-बार उसे अपने हाथों से छूने से बचें।
  • गीला होने पर मास्क को बदल दें। वैसे भी हर 6 घन्टे के अंतराल पर मास्क को बदलें।
  • मास्क को उतारने के दौरान उसकी गंदी बाहरी सतह को कतई न छुएं।
  • किसी भी समय मास्क को अपनी गर्दन पर लटकता हुआ न छोड़ें।
  • मास्क को हटाने के बाद अपने हाथों को पानी या साबुन और अल्कोहल आधारित हैंड रब से धोएं।
  • डिस्पोजेबल मास्क का फिर से प्रयोग न करें। प्रयोग किए गए मास्क को कीटाणुरहित कर कूड़ेदान में डाल दें।

जांच के लिए 52 लैब तय

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देशभर में तय 52 सरकारी प्रयोगशालाओं में कोरोना का टेस्ट कराया जा सकता है। यह टेस्ट सरकार निशुल्क कर रही है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ प्राइवेट लैब को भी कोरोना की जांच का अधिकार देने का फैसला किया है। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन लैब को घर से ही सैंपल लेने के लिए कहा गया है।

कोरोना इमरजेंसी पर यहां फोन करें

1075 (टोल फ्री नंबर)

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.