झंडेवालान मंदिर (Jhandewalan Mandir, Delhi) की पूरी जानकारी, कब, कैसे जाएं दर्शन करने

झंडेवालान मंदिर (Jhandewalan Mandir, Delhi) दिल्ली के प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है। यह मंदिर झंडेवाली माता को समर्पित है। मंदिर में मां झंडेवाली और मां गुफावाली के दर्शन के लिए यहां रोज हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। परिसर में मां संतोषी का भी दरबार है, जिसमें संतोषी माता, लक्ष्मी माता, काली माता, वैष्णो माता, गणेश जी और हनुमान जी की मूर्ति प्रतिष्ठापित है। इस मंदिर में दुर्गा पूजा और नवरात्रि पर उत्सव जैसा माहौल रहता है। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर की भव्य सजावट देखते ही बनती है।

झंडेवालान मंदिर का इतिहास और महत्ता

मध्य दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर आज जिस जगह पर है, वहां 125 वर्ष पहले 18वीं शताब्दी में अरावली पर्वत श्रृंखला के तहत जंगल हुआ करता था। कहा जाता है कि चांदनी चौक निवासी एक धर्मपरायण भक्त बद्री दास यहां अक्सर सैर करने आया करते थे। एक दिन उनको सपना आया कि यहां झरने के नीचे एक प्राचीन मंदिर था। इसके बाद जब यहां खुदाई शुरू की गई तो यहां एक प्राचीन मंदिर और देवी की एक मूर्ति मिली। खुदाई के समय इस मूर्ति का एक हाथ टूट गया था। इस टूटे हुए हाथ में चांदी लगाकर इसे इसी स्थान पर रहने दिया गया। इसके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसकी जगह नहीं बदली गई। यह मूर्ति गुफा वाली माता के नाम से विख्यात है। इसी स्थान के ऊपर देवी की एक नई मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई। इसी दौरान इस मंदिर के ऊपर एक विशाल ध्वज भी लगाया गया। पहाड़ी पर होने के कारण यह मंदिर काफी दूर से दिखाई देता था। इसी कारण इस मंदिर का नाम झंडेवाला मंदिर पड़ गया। यहां खुदाई के दौरान मिले एक चट्टान पर शिवलिंग को भी स्थापित किया गया है। इस मंदिर को बद्री भगत झंडेवाला मंदिर या झंडेवालान टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है। गुफा वाली माता के दरबार में जलाई गईं दो ज्योति आठ दशकों से अखंड जल रही हैं। नवरात्र के दौरान यह मंदिर 24 घन्टे खुला रहता है।

मंदिर में दर्शन का समय

गर्मी के दौरान

  • सुबह 5:00 से 1:00 बजे दोपहर तक
  • दोपहर बाद 4:00 से रात 10:00 बजे तक

सर्दी के दौरान

  • सुबह 5:30 से 1:00 बजे दोपहर तक
  • दोपहर बाद 4:00 से रात 09:30 बजे तक

मंदिर में आरती का समय

मंगल आरती

सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे तक

संध्या आरती

शाम 7:30 से 8:00 बजे तक

झंडेवालान मंदिर का पता

झंडेवालान मंदिर, देशबंधु गुप्ता रोड, ब्लॉक ई, झंडेवालान एक्सटेंशन, पहाड़गंज, नई दिल्ली-110055

फोन नंबर

011-2353 9977, 011-23545810

मंदिर में प्रवेश के लिए शुल्क

झंडेवालान मंदिर में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

फोटोग्राफी की अनुमति

झंडेवालान मंदिर के भीतर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है। बाहर आप तस्वीर ले सकते हैं।

झंडेवालान मंदिर कैसे पहुंचें

झंडेवालान मंदिर का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्ल्यू लाइन स्थित झंडेवालान मेट्रो स्टेशन है। यहां से मंदिर की दूरी करीब 1.2 किलोमीटर है। यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी काफी नजदीक (2 किलोमीटर) है।

आसपास और कहां घूमें

झंडेवालान मंदिर दर्शन के अलावा आप आसपास और कई स्थानों पर घूम सकते हैं। मंदिर से करोल बाग मार्केट की दूरी करीब 1.8 किलोमीटर है। इसके अलावा बिरला मंदिर (श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर), इंडिया गेट, वार मेमोरियल, जंतर-मंतर, गुरुद्वारा बंगला साहिब, हनुमान मंदिर, राष्ट्रपति भवन, नेहरू तारामंडल आदि स्थानों पर बहुत कम समय में पहुंचकर ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.