बिरला मंदिर (Birla Mandir, Delhi) : खासियत, खुलने का समय, शुल्क, दर्शन करने कैसे जाएं

बिरला मंदिर (Birla Mandir) दिल्ली के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है । इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple) के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है, पर मंदिर परिसर में भगवान शिव, श्रीकृष्ण, गणेश, हनुमान और बुद्ध के मंदिर भी बने हुए हैं। मंदिर में बना गरुड़ स्तंभ, योगी की मूर्ति, धर्मशाला, बगीचे और फव्वारे देखने योग्य हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर की सजावट अद्भुत होती है। नवरात्रि और दिवाली पर भी भव्य सजावट के साथ यहां उत्सव सा माहौल रहता है। मंदिर में हर वर्ष हजारों पर्यटक दर्शन के लिए आते हैं।

महात्मा गांधी ने किया था उद्घाटन

कनॉट प्लेस के पास मंदिर मार्ग पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को 1622 में राजा वीर देव सिंह ने बनवाया था। इसके 170 साल बाद पृथ्वी सिंह द्वारा 1793 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान 1938 में देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में से एक बिरला समूह के जीडी बिरला द्वारा मंदिर का विस्तार और जीर्णोद्धार कराया गया। यह देश में स्थित बिरला मंदिर श्रृंखला का पहला मंदिर है। इसका उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था। महात्मा गांधी इसके उद्घाटन के लिए इस शर्त पर राजी हुए थे कि मंदिर में सभी धर्म और जाति के लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

मंदिर की बनावट और वास्तुकला

7.5 एकड़ में फैले बिरला मंदिर का निर्माण आचार्य विश्वनाथ शास्त्री की अगुवाई में हुआ था। इसके लिए संगमरमर जयपुर से लाए गए थे। इसके निर्माण में आगरा, मकराना, जैसलमेर के कोटा पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। बनारस से आए 100 कारीगरों ने मंदिर की मूर्तियों पर शानदार नक्काशी की थी। मंदिर के तीन ओर दो मंजिला बरामदे बनाए गए हैं।

बिरला मंदिर की गुफा

बिरला मंदिर के उद्यान में एक कृत्रिम गुफा भी बनाई गई है। इसमें राक्षस के विशाल मुंह से प्रवेश करते हुए जाना होता है। परिसर में स्थित वाटर कैनाल, मां गंगा की प्रतिमा, शिव धाम आदि मंदिर की भव्यता को और बढ़ा देते हैं।

बिरला मंदिर खुलने के दिन और दर्शन का समय

बिरला मंदिर हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। दर्शन का समय इस प्रकार है :

  • सुबह 4:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
  • बाद दोपहर 2:30 बजे से रात 9:00 बजे तक।

प्रवेश के लिए शुल्क

बिरला मंदिर में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

फोटोग्राफी की अनुमति

मंदिर के भीतर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है। आप बाहर तस्वीर ले सकते हैं।

यह भी जानें

  • मंदिर के प्रवेश द्वार पर मोबाइल फोन, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक सामान जमा करा दिए जाते हैं।
  • सामान सुरक्षित रखने के लिए मंदिर परिसर में लॉकर उपलब्ध है। इसमें सामान रखने का कोई शुल्क नहीं लगता है।

बिरला मंदिर का पता

बिरला मंदिर, मंदिर मार्ग, गोल मार्केट के नजदीक, नई दिल्ली-110001

फोन नंबर : 011-2336 3637

बिरला मंदिर कैसे पहुंचें

बिरला मंदिर का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्ल्यू लाइन स्थित आरके आश्रम मार्ग है। इस मेट्रो स्टेशन से मंदिर की दूरी करीब 2 किलोमीटर है। कनॉट प्लेस के पास मंदिर मार्ग पर स्थित होने के कारण बिरला मंदिर तक डीटीसी बस या ऑटो-टैक्सी से पहुंचना भी बहुत आसान है।

आसपास और कहां घूमें

बिरला मंदिर के अलावा आसपास और भी कई दर्शनीय स्थल हैं। इंडिया गेट, वार मेमोरियल, जंतर-मंतर, गुरुद्वारा बंगला साहिब, हनुमान मंदिर, राष्ट्रपति भवन, नेहरू तारामंडल आदि बहुत कम समय में घूमा जा सकता है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.