कचनार थायराइड और जोड़ों के दर्द के अलावा और भी कई रोगों में है फायदेमंद

कचनार ( Kachnar) एक नहीं, अनेक बीमारियों के लिए औषधीय खजाना है। थायराइड, जोड़ों के दर्द, सर्दी-खांसी, मुंह के छाले, रक्त विकार और पाचन समस्या को दूर करने में यह बहुत कारगर साबित होता है। बवासीर के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इससे उन्हें काफी राहत मिलती है। कचनार के फूलों और पत्तियों के अलावा इसकी छाल भी काफी काम आती है। कचनार का सेवन गुलकंद, सब्जी, अचार, रायता आदि के तौर पर किया जा सकता है। अलग टेस्ट के साथ इसके फायदे ही फायदे हैं।

1. थायराइड की सूजन से राहत

थायराइड में राहत के लिए कचनार के फूलों का खाने में इस्तेमाल करना चाहिए। इन फूलों की आप सब्जी या कचौड़ी बनाकर खा सकते हैं। इसका कम से कम 2-3 महीनों तक सेवन करना चाहिए। कचनार गुग्गुल थायराइड हार्मोन के स्राव को बनाए रखने में मदद करता है। इसके सेवन से थायराइड में होने वाली सूजन से भी राहत मिलती है। कचनार के फूल की सब्जी या पकौड़ी बनाकर लगातार दो-ढाई महीना खाने से थायराइड में काफी आराम मिलता है।

2. आर्थराइटिस में लाभकारी

कचनार का इस्तेमाल करने से आर्थराइटिस और सोरायसिस में काफी लाभ होता है। इससे जोड़ों के दर्द और सूजन से राहत मिलती है। आर्थराइटिस में दर्द से राहत के लिए कचनार गुग्गुल लेना चाहिए। दिन में तीन टाइम गुग्गुल चार महीने तक लेने से दर्द से काफी आराम मिलता है। इसके सेवन से पहले इसकी डोज को लेकर एक बार डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है।

3. डायरिया में कारगर, पाचन सुधारे

कचनार के फूल हों या छाल, इसका किसी भी रूप में प्रयोग करने से डायरिया में काफी आराम मिलता है। कचनार की छाल का काढ़ा पीने से हमारे पाचन तंत्र में सुधार होता है। कचनार की छाल लें। उसे गर्म पानी में डाल दें, फिर उसमें आधा चम्मच अजवाइन डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसे छान लें। सुबह और रात में भोजन के बाद इसे लेने से गैस बनने और पेट दर्द की दिक्कत दूर होती है।

4. कैंसर से राहत दिलाने में उपयोगी

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार कचनार की छाल का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम लेने से कैंसर रोगियों को काफी राहत मिलती है। कचनार के फूलों का काढ़ा बनाकर लेना भी लाभकारी सिद्ध होता है। इससे यूरिन में खून आने की समस्या दूर होती है। खूनी बवासीर में राहत के लिए कचनार की कलियों का पाउडर बनाकर रख लें और उसे मक्खन के साथ लगातार दो हफ्ते तक सेवन करें, बहुत आराम महसूस होगा। कचनार गुग्गुल खून साफ करता है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है, इसलिए डायबिटीज में भी लाभकारी है।

5. सर्दी-खांसी और स्किन की बीमारियों की औषधि

सर्दी-खांसी, मुंह के छाले और स्किन की बीमारियों के लिए कचनार किसी औषधि से कम नहीं है। सर्दी-खांसी में कचनार के फूलों का काढ़ा लेने से आराम मिलता है। यह काढ़ा पीरियड्स के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से भी राहत दिलाता है। पीलिया में कचनार के पत्तों का सेवन करना चाहिए।

सावधानी : कचनार बेशक फायदेमंद है, पर इसका अत्यधिक सेवन नहीं करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है। बेहतर यह होता है कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही कम या ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करें।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.