दिवाली पर ऐसी सजावट जो घर की सुंदरता में चार चांद लगा दे

रोशनी के त्योहार दिवाली पर क्या ऐसा करें कि सब कह उठें, वाह क्या बात है !! अगर ऐसा कुछ ख्याल आपके मन में है तो इस बार घर को झूमर से सजाएं। झूमर (Chandelier) घर की दहलीज से बेडरूम तक की आन में चार चांद लगा देता है। इसके बाद किसी अन्य सजावट की कमी भी छिप जाती है। ऑनलाइन मार्केट में अभी कई आकर्षक डिजाइन में झूमर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत करीब 4,000 से लेकर 60,000 रुपये तक है। इन झूमर पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है।

गोल्ड ब्रास झूमर (Gold Brass Chandelier)

ये एंटीक झूमर घर के इंटीरियर को यूनिक लुक देते हैं। इसमें पांच लैंप लगे होते हैं जो घर के बड़े हिस्से में रोशनी प्रदान करने का काम करते हैं। इसका गोल्डन कलर घर को शाही घराने की हवेली की तरह अनुभव कराता है। यह झूमर इसलिए भी खास है कि इसकी लाइट बंद होने पर भी यह बहुत आकर्षक लगता है। यह अलग-अलग कई आकार में उपलब्ध है। इसकी पूरी कीमत पर अभी 4,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

छूट के बाद कीमत : 3,899 रुपये। साइट पर उपलब्ध : अमेजॉन।

लेड झूमर ( Crystal Designed Led Chandelier)

इस झूमर को आउटडोर या इनडोर किसी भी दीवार पर लगाया जा सकता है। यह कई कलर में उपलब्ध है। रिमोट से संचालन इस झूमर की खासियतों में से एक है। इसमें लेड लगे हुए होते हैं। इस झूमर में अलग से बल्ब की जरूरत नहीं पड़ती। इसकी हल्की दूधिया रोशनी चांदनी रात के उजियारे का अहसास दिलाती है। यह झूमर लंबे समय तक खराब नहीं होता। इसके पूरे रेट पर अभी 5,000 तक की छूट मिल रही है।

छूट के बाद कीमत : 12,999 रुपये। साइट पर उपलब्ध : अमेजॉन।

जादुई वाटर ड्रॉप झूमर (Enchanted Waterdrop Chandelier)

यह झूमर आपके घर को रॉयल लुक देता है। इसमें ग्लास के भीतर लगे खास डिजाइन के क्रिस्टल गोल्डन सीन उपस्थित करते हैं। इसकी ग्लास से बनी बॉडी की खूबी है कि यह झरने से गिरते हुए पानी की बूंदों का अहसास कराती है। इसमें 5 बल्ब होल्डर लगे होते हैं। यह झूमर बहुत भारी भी नहीं है। इसका कुल वजन 5 किलोग्राम है।

कीमत : 18,950 रुपये। साइट पर उपलब्ध : वाइटटीक

एलईडी झूमर (Modern LED Chandelier)

एलईडी झूमर की खासियत इसकी अलग बनावट है। इसमें एलईडी बल्ब सीधी स्ट्रिंग के सहारे वुडेन पीस में लटके होते हैं। एंट्रेंस या सीढ़ी के आसपास इस झूमर के लगाने से घर की सुंदरता अलग ही नजर आने लगती है। अन्य झूमर इसलिए भी महंगे पड़ते हैं कि उनमें बिजली बिल बहुत आता है, जबकि इसमें बिजली की कम यूनिट खर्च होती है।

कीमत : 59,127 रुपये। साइट पर उपलब्ध : ऑनशॉपडील्स।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.