यूट्यूब चैनल से आप हर माह 1 लाख से भी अधिक कर सकते हैं कमाई
यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) के जरिए बड़े यूटूबर (Youtuber) आजकल 1 लाख प्रति माह या उससे भी अधिक रुपये कमा रहे हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने (Earning) के लिए आपको सबसे पहले अपना चैनल बनाना होता है। यह चैनल आप अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। चैनल बनाने के लिए अकाउंट नेम, लोगो और एक बैनर की जरूरत होती है। ये भी आप अपने स्मार्टफोन के जरिए खुद से क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब पर ढेर सारे वीडियो मिल जाएंगे। अकाउंट बन जाने के बाद शुरू होती है असली प्रकिया। इन्हें हम चरणों में समझते हैं।
विषय का चुनाव और वीडियो पोस्टिंग
यूट्यूब अकाउंट (YouTube Account) बन जाने के बाद आपको इस पर डालने के लिए वीडियो बनाने होते हैं, पर इससे पहले आपको अपने वीडियो के विषय चुनने होते हैं। जैसे-रेसिपी, खेल, टेक, न्यूज आदि। इसी विषय पर आपको अपने चैनल पर वीडियो डालने होते हैं। विषय ऐसा चुनना चाहिए जिस पर अधिक से अधिक व्यूअर (Viewer) आएं। इसी से आपकी कमाई बढ़ेगी।
कमाई की योग्यता और मोनेटाइजेशन
जब आप अधिक वीडियो पोस्ट करते हैं तो यूट्यूब चैनल पर व्यूज (Views) बढ़ने शुरू हो जाते हैं। ये व्यूज यूट्यूब पर काउंट किए जाते हैं। जब आपके चैनल पर 365 दिन में 1,000 सब्सक्राइबर (Subscriber) हो जाते हैं और साथ में आपके वीडियो का वॉच टाइम (Watch Time) 4,000 घन्टे पूरा हो जाता है, तब चैनल को मोनेटाइज (Monetize) करा सकते हैं। आपके टोटल वीडियो जितने समय तक देखे जाते है, उसे वॉच टाइम कहते हैं। मोनेटाइजेशन आपको यूट्यूब चैनल पर ही कराना होता है। इसके डैशबोर्ड पर इसका ऑप्शन मिल जाता है।
अर्निंग और अकाउंट में पैसे आने की प्रक्रिया
चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपके चैनल पर विज्ञापन आने शुरू हो जाते हैं। इसके बाद गूगल एडसेंस (Google AdSense) के जरिए आपकी अर्निंग शुरू होती है। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते को लिंक कराना पड़ता है। आपके वीडियो के साथ चल रहा विज्ञापन जितना ज्यादा देखा जाएगा, उतनी ही आपकी अर्निंग बढ़ती जाएगी। आपकी पेमेंट तभी होती है जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर की अर्निंग पूरी हो जाती है। खाते में पैसे हर महीने के 21 से 25 तारीख तक आ जाते हैं। पोस्ट की संख्या और व्यूज बढ़ने पर अपने आप अर्निंग में इजाफा होता है। लाखों में व्यूज पहुंचने पर 1 से 1.5 लाख तक आसानी से कमाए जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको नियमित काम करना जरूरी होता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!