वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder) (खुलने का समय एवं दिन, एंट्री टिकट और प्रमुख आकर्षण)

द ग्रेट इंडिया पैलेस, नोएडा (The Great India Palace, Noida) यानी जीआईपी मॉल, नोएडा (GIP Mall, Noida) स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder) या WOW दिल्ली-एनसीआर का बहुत ही प्रसिद्ध एम्यूजमेंट पार्क है। 10 एकड़ में फैले इस पार्क में 20 विभिन्न तरह की रोमांचक राइड्स (Rides) की सुविधा है। इसके अलावा आप 360 मीटर के वॉटर पार्क (River) और 23 तरह की वॉटर स्लाइड्स का यहां लुत्फ ले सकते हैं।

Water Wave और Go-Karting Track का रोमांच

यहां वॉटर पार्क में उठती लहरों (Water Wave) का अनुभव सबसे रोमांचक होता है। यहां घूमने जाने वाले हर व्यक्ति को इसका इंतजार रहता है। वर्ल्ड्स ऑफ वंडर में पानी के फव्वारों के बीच रिमझिम का अहसास भी काफी दिलचस्प होता है। गो-कार्टिंग ट्रैक (Go-Karting Track) यहां F1 रेस की याद दिला जाता है। पार्क के प्रमुख आकर्षणों में चार्ट स्मैशर्स, बिग बीट, फास्ट फॉरवर्ड आदि शामिल है। इन सब गतिविधियों में लगभग पूरा दिन लग जाता है, इसलिए जब भी जाएं इतना समय लेकर चलें। यहां स्नेक्स और लजीज व्यंजन के जायके के लिए कैफे और रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं।

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर खुलने का समय

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। यह सुबह 11:00 बजे से रात 7:00 बजे तक खुलता है।

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर का प्रवेश शुल्क

एम्यूजमेंट पार्क का टिकट

  • प्रति बच्चा : 599 रुपये
  • प्रति वयस्क : 899 रुपये
  • प्रति वरिष्ठ नागरिक : 459 रुपये

वॉटर पार्क का टिकट

  • प्रति बच्चा : 999 रुपये
  • प्रति वयस्क : 1299 रुपये
  • प्रति वरिष्ठ नागरिक : 759 रुपये

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर का पता और फोन नंबर

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर, द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल, सेक्टर-38 ए, नोएडा, उत्तर प्रदेश-201301 (नजदीक ब्लू लाइन स्थित सेक्टर-18, नोएडा मेट्रो स्टेशन)। प्रवेश : गेट नंबर 11 से।

फोन नंबर : 1800 123 1257

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर कैसे पहुंचें

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल में स्थित है। इस मॉल तक पहुंचने के लिए सबसे आसान साधन मेट्रो है। यहां से ब्लू लाइन स्थित सेक्टर-18, नोएडा मेट्रो स्टेशन एकदम नजदीक है। यहां से मॉल तक पैदल भी जाया जा सकता है। मॉल तक के लिए रिक्शा और ई-रिक्शा भी मिलते हैं। आप टैक्सी, ऑटो या अपनी गाड़ी से भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

आसपास स्थित प्रमुख स्थल

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर ट्रिप के दौरान आप नोएडा सेक्टर-38 ए स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल, इसी मॉल के अंदर स्थित किडजेनिया, नोएडा सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल, नोएडा सेक्टर-18 में ही स्थित स्नो वर्ल्ड थीम पार्क, परी चौक, ग्रेटर नोएडा स्थित द ग्रैंड वेनिस मॉल, नोएडा सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल और नोएडा सेक्टर-95 में ही स्थित ओखला पक्षी विहार घूम सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.