किडजेनिया (Kidzania, Noida) (प्रमुख आकर्षण, खुलने के दिन एवं समय, एंट्री टिकट और कैसे पहुंचें)

द ग्रेट इंडिया पैलेस, नोएडा (The Great India Palace, Noida) यानी जीआईपी मॉल, नोएडा (GIP Mall, Noida) स्थित किडजेनिया (Kidzania) दिल्ली-एनसीआर का एक प्रमुख इंडोर एम्यूजमेंट पार्क है। यहां रोज हजारों लोग बच्चों के साथ मनोरंजन के लिए आते हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ 100 से भी अधिक तरह की ज्ञानवर्धक रोल प्लेयिंग (Role-Playing) एक्टिविटी कराई जाती हैं।

ये हैं मुख्य एक्टिविटी

किडजेनिया में बच्चों को अस्पताल, फायर ब्रिगेड, कोर्ट, फैक्ट्री टूर, डिलीवरी सर्विस, हॉस्पिटेलिटी सर्विस, स्पोर्ट्स, हेयर स्पा आदि से जुड़ीं एक्टिविटी कराई जाती है। इसमें बच्चे उसी तरह की ड्रेस पहनते हैं और गतिविधि खुद करके दिखाते हैं। मसलन बिल्डिंग में आग लग जाती है तो बच्चे फायरकर्मी की ड्रेस पहनकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर बैठकर जाते हैं और आग बुझाते हैं। किडजेनिया की सबसे दिलचस्प एक्टिविटी एविएशन एकेडमी में कराई जाती है। इसमें बच्चे बड़े से एरोप्लेन (Aroplane) में बैठते हैं। इस दौरान वे पायलट की ड्रेस में कॉकपिट में बैठकर खुद प्लेन उड़ाने के गुर भी सीखते हैं। इन सब एक्टिविटी की आप खुद के मोबाइल से फोटो भी ले सकते हैं। ये फोटो बड़ी आकर्षक होती हैं। यहां फोटो खिंचवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रोफेशनल फोटोग्राफर की फोटो बड़ी शानदार आती है। इसके लिए शुल्क चुकाना पड़ता है। किडजेनिया घूमकर घर जाते समय आपको ये फोटो हाथों-हाथ उपलब्ध भी करा दी जाती हैं।

किडजेनिया खुलने का समय और दिन

किडजेनिया मंगलवार से लेकर रविवार तक सुबह 11:00 से शाम 7:00 बजे तक खुलता है। यह सोमवार को बंद रहता है।

किडजेनिया का प्रवेश शुल्क

किडजेनिया में प्रवेश के लिए टिकट इस प्रकार है :

  • प्रति बच्चा : 1350 रुपये
  • प्रति वयस्क : 650 रुपये
  • प्रति वरिष्ठ नागरिक : 300 रुपये

(किडजेनिया में 2 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की एंट्री निशुल्क है।)

किडजेनिया का पता और फोन नंबर

किडजेनिया, द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल, सेक्टर-38 ए, नोएडा, उत्तर प्रदेश-201301 (नजदीक ब्लू लाइन स्थित सेक्टर-18, नोएडा मेट्रो स्टेशन)। प्रवेश : गेट नंबर 11 से।

फोन नंबर : 8906 444 666 (मैसेज के लिए)

किडजेनिया कैसे पहुंचें

नोएडा सेक्टर-38 ए के द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल में स्थित किडजेनिया तक पहुंचने के लिए सबसे आसान साधन मेट्रो है। यहां से ब्लू लाइन स्थित सेक्टर-18, नोएडा मेट्रो स्टेशन एकदम नजदीक है। यहां से मॉल तक पैदल भी जाया जा सकता है। मॉल तक के लिए रिक्शा और ई-रिक्शा भी मिलते हैं। आप टैक्सी, ऑटो या अपनी गाड़ी से भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

आसपास के प्रमुख स्थल

किडजेनिया ट्रिप के दौरान आप नोएडा सेक्टर-38 ए स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल, इसी मॉल के अंदर स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वंडर, नोएडा सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल, नोएडा सेक्टर-18 में ही स्थित स्नो वर्ल्ड थीम पार्क, परी चौक, ग्रेटर नोएडा स्थित द ग्रैंड वेनिस मॉल, नोएडा सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल और नोएडा सेक्टर-95 में ही स्थित ओखला पक्षी विहार घूम सकते हैं।

4.00 avg. rating (81% score) - 1 vote
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.