नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial, Delhi) देखने कब-कैसे जाएं, जानें सब कुछ
नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial, Delhi) यानी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश के लिए जान की बाजी लगा देने वाले शहीदों के सम्मान में निर्मित एक उत्कृष्ट स्मारक है। इंडिया गेट से 750 मीटर की दूरी पर स्थित यह स्मारक 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस वॉर मेमोरियल में भारत-पाकिस्तान, भारत चीन और कारगिल युद्ध समेत अन्य युद्धों में शहीद हुए 25,942 सैनिकों के नाम 16 दीवारों पर अंकित किए गए हैं। नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा बनाए गए छह कांस्य भित्ति चित्र भी यहां देखने को मिलते हैं।

नेशनल वॉर म्यूजियम का विहंगम दृश्य।
छह मुख्य युद्धों की झलक
वॉर मेमोरियल के निर्माण पर करीब 176 करोड़ रुपये का खर्च आया था। इसका उद्घाटन 25 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस स्मारक को बनाने की मांग 1960 से ही हो रही थी। स्मारक में थल सेना, नभ सेना और वायु सेना की छह मुख्य लड़ाइयों का जिक्र मिलता है। स्मारक की मुख्य संरचना को चार चक्रों में बांटा गया है। ये हैं-अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र।
अखंड अमर जवान ज्योति
नेशनल वॉर मेमोरियल में अखंड ज्योति जलती रहती है। पहले यह ज्योति इंडिया गेट स्मारक के ठीक नीचे जलती थी। इंडिया गेट पर इसकी स्थापना 1971 में हुई थी। यह ज्योति 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की याद में स्थापित की गई थी। यह यहां दिन-रात जलती रहती थी। इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को किया था। इसका निर्माण काले संगमरमर से किया गया था। इसके ऊपर एक बंदूक और एक सैनिक टोपी रखी हुई रहती थी। इसके चारों कोनों पर अखंड ज्योति जलती रहती थी। इस अमर जवान ज्योति को 21 जनवरी 2022 को नेशनल वॉर मेमोरियल में स्थानांतरित कर दिया गया। इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के आंतरिक रिंग (अमर चक्र) में स्थापित किया गया है।
खुलने का समय और दिन
नेशनल वॉर मेमोरियल हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है।यहां नवंबर से मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे और अप्रैल से अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से रात 8:30 बजे तक आखिरी प्रवेश की इजाजत है।
कब जाएं घूमने
फरवरी से अप्रैल और अगस्त से नवंबर का समय वॉर मेमोरियल घूमने जाने के लिए सर्वोत्तम है।
टिकट दर
नेशनल वॉर मेमोरियल के लिए कोई एंट्री टिकट नहीं है। यहां घूमने के लिए कम से 2 घन्टे का समय लेकर चलें। पास में ही स्थित इंडिया गेट बच्चों के साथ समय बिताने के लिए उचित स्थान है।

वॉर मेमोरियल पर नमन, जहां पर शहीदों के नाम अंकित हैं।
नेशनल वॉर मेमोरियल कैसे पहुंचें
मेट्रो
नेशनल वॉर मेमोरियल का नजदीकी मेट्रो स्टेशन यलो लाइन स्थित केंद्रीय सचिवालय है। यहां से इंडिया गेट की दूरी करीब 2.3 किलोमीटर है। वॉयलेट लाइन स्थित खान मार्केट और जनपथ मेट्रो स्टेशन की वॉर मेमोरियल से दूरी करीब 2 किलोमीटर है। इसके अलावा आप प्रगति मैदान, रेसकोर्स या बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन उतरकर ई-रिक्शा, ऑटो या कैब से नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच सकते हैं।
बस
वॉर मेमोरियल के नजदीक डीटीसी बस स्टॉप बड़ौदा हाउस है। यहां से मेमोरियल की दूरी 0.8 किलोमीटर है।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से दूरी
नेशनल वॉर मेमोरियल से आईजीआई एयरपोर्ट 20 किलोमीटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्मारक तक गाड़ियां ले जाने की अनुमति नहीं है, इसलिए बाहर ही उतरना पड़ता है। आप खुद की गाड़ी से भी नेशनल वॉर मेमोरियल तक पहुंच सकते हैं।
पार्किंग के प्रबंध
नेशनल वॉर मेमोरियल के पास पार्किंग की अनुमति नहीं है। आप अपनी गाड़ी हैदराबाद हाउस, पंडारा रोड पर बीकानेर हाउस, शाहजहां रोड या दिल्ली हाईकोर्ट की पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं।
वॉर मेमोरियल टूर : इनका ध्यान रखें
- यह शहीदों को सम्मान देने की सर्वोच्च जगह है। यहां शांति बनाए रखें।
- अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर रखें।
- लाइटिंग कैंडल या दीया आदि लेकर नहीं आना है।
- खाने का सामान, सूटकेस, बैग इत्यादि लेकर न आएं।
- यहां ट्राईपॉड या प्रोफेशनल फोटोग्राफ स्टैंड न ले आएं।
नेशनल वॉर मेमोरियल का हेल्पलाइन नंबर
+91 11 20841356 (Landline)
कॉल करने का समय (अवकाश के दिनों को छोड़कर) : सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक।
नेशनल वॉर मेमोरियल का पता
डायरेक्ट्रेट ऑफ नेशनल वॉर मेमोरियल और म्यूजियम, हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ C हेक्सागन, इंडिया गेट, नई दिल्ली-110001
आसपास स्थित अन्य प्रमुख स्थल
नेशनल वॉर मेमोरियल से 750 मीटर की दूरी पर ही इंडिया गेट है। आप यहां जाकर घूम सकते हैं। यहां से पुराना किला और चिड़िया घर करीब 2.2 किलोमीटर की दूरी पर हैं। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, जंतर-मंतर और कनॉट प्लेस 4 किलोमीटर के दायरे में ही हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!