जायका दिल्ली का-4 : वर्क्यू, ताज महल होटल, नई दिल्ली (Varq, The Taj Mahal Hotel, New Delhi) की मुर्ग मेथी मलाई और सिल्वर-पिस्ता जलेबी जरूर चखें

वर्क्यू, ताज महल होटल, नई दिल्ली (Varq, The Taj Mahal Hotel, New Delhi) का नाम एशिया के तीन प्रमुख रेस्टोरेंट में शुमार है। यह सी फूड, नॉर्थ इंडियन और कबाब की तमाम तरह की डिश के लिए जाना जाता है। पारंपरिक डिश को नए जायके के साथ पेश करना यहां के शेफ की खास खूबी है। आलीशान वातावरण, रोमांटिक डायनिंग (Romantic Dining) और क्वालिटी फूड का लुत्फ उठाने वालों को यहां जरूर आना चाहिए। Varq में सिल्वर-पिस्ता वाली जलेबी, बम्बू चिकन, मुर्ग मेथी मलाई, चिकन गलावत, चिकन पोटली मसाला ब्रोथ, डक कांफिट, दिल्ली-6 चिकन करी, भरवां भिंडी, क्रिस्पी कलाकंद, ताज ब्लेंड चाय आदि का यूनिक टेस्ट मिलता है।

वर्क्यू का मेन्यू (Varq’s menu)

वर्क्यू (Varq) का मेन्यू (Menu) बहुत लंबा है। कुछ प्रमुख डिश इस प्रकार हैं। अचारी हल्दी फिश टिक्का, मुर्ग मेथी मलाई, चिकन गलावत, कॉर्न के कबाब, वर्क्यू खुम्ब, लैम्ब आश, गोंगुरा लैम्ब, बम्बू चिकन, दिल्ली 6 चिकन करी, छेना पनीर, अमृतसरी बड़ी, टमाटर और जैतून के कोफ्ते, गुच्छी छोले पुलाव, आलू रोस्ट, दाल मेथी, दाल तड़का, आर्गेनिक वेजिटेबल रायता, बासिल रायता, अमृतसरी कुलचा, खमीरी रोटी, बाजरे की मिस्सी, तंदूरी रोटी, ऑरेंज खीर, क्रिस्पी कलाकंद, ताज ब्लेंड टी, ताज आर्टिशियन कॉफी ब्लेंड आदि।

Varq में दो लोगों के खाने की औसत कीमत (Average food price for two people in Varq)

5000 रुपये

Varq में और क्या सुविधा उपलब्ध (What other facilities are available in Varq)

क्रेडिट कॉर्ड स्वीकृत। बार, बुकिंग, डिलीवरी, वाई फाई, व्हील चेयर, पार्किंग आदि की सुविधा उपलब्ध है।

Varq, नई दिल्ली का पता (Address of Varq, New Delhi)

Varq, ताजमहल होटल, नजदीक मानसिंह रोड, खान मार्केट, इंडिया गेट, नई दिल्ली – 110011

Varq के खुलने के दिन और समय (Varq opening days and times)

Varq रेस्टोरेंट हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है।

लंच का समय : 12:30 PM से 2:45 PM

डिनर का समय : 7:00 PM से 11:45 PM

Varq से संपर्क के लिए फोन नंबर (Phone number for Varq Contact)

011-66513151

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.