प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister Museum, Delhi) की संपूर्ण जानकारी, खुलने का समय, टिकट बुकिंग कहां से कराएं

नई दिल्ली के तीन मूर्ति (Teen Murti) भवन स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister Museum) में आप देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन के विविध रंग देख सकते हैं। इसमें राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की भी झलक दिखाई देगी। इस संग्रहालय में कुल 43 दीर्घाएं बनाई गई हैं। संग्रहालय में वर्चुअल रियलिटी शो, होलोग्राम, मल्टीटच मल्टीमीडिया, इंटरेक्टिव स्क्रीन और इंटरेक्टिव स्क्रीन के जरिए आप प्रधानमंत्रियों और उनसे जुड़े इतिहास के अनछुए पहलू से रूबरू हो सकेंगे। बच्चों के लिए यह संग्रहालय बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगा।

271 करोड़ से 5 वर्ष में हुआ तैयार

271 करोड़ की लागत से बने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके उद्घाटन के बाद तीन मूर्ति भवन को एक और शानदार पर्यटन केंद्र की सौगात मिल गई। संग्रहालय को आम लोगों के लिए 21 अप्रैल से खोल दिया जाएगा। इस संग्रहालय को बनाने की शुरुआत 2018 में की गई थी। दो खंडों में बने इस म्यूजियम को 15,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है।

तोशाखाना और टाइम मशीन खास

लालकिले पर विभिन्न प्रधानमंत्रियों द्वारा दिए गए भाषण को आप प्रधानमंत्री संग्रहालय में होलोग्राम के रूप में लाइव की तरह देख और सुन सकेंगे। यहां लगी टाइम मशीन से जहां आप देश का इतिहास जान सकेंगे, वहीं ‘भविष्य की झलकियां’ नामक वर्चुअल रियलिटी शो का भी लुत्फ उठा सकते हैं। संग्रहालय में बनाए गए तोशाखाना में भारत के प्रधानमंत्रियों को देश-विदेश में मिले उपहारों को रखा गया है।

लाल बहादुर शास्त्री को दहेज में मिला चरखा देखें

प्रधानमंत्री संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दहेज में मिला चरखा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की डायरी, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव का चश्मा समेत कई अन्य दुर्लभ धरोहर देखने को मिलेंगी। यहां इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कई नए तथ्यों को भी आप जान पाएंगे।

प्रधानमंत्री संग्रहालय के लिए प्रवेश शुल्क

  • प्रति व्यक्ति (ऑनलाइन) : 100 रुपये
  • प्रति व्यक्ति (ऑफलाइन) : 110 रुपये
  • विदेशी नागरिकों के लिए (ऑफलाइन) : 750 रुपये

(5 से 12 वर्ष के बच्चों को टिकट में 50% की छूट मिलेगी।)

प्रधानमंत्री संग्रहालय खुलने का समय

अप्रैल से अक्टूबर

सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक।

नवंबर से फरवरी

सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक।

यहां से बुक करें टिकट

www.pmsangrahalaya.gov.in

प्रधानमंत्री संग्रहालय का पता

प्रधानमंत्री संग्रहालय, तीन मूर्ति भवन, तीन मूर्ति मार्ग क्षेत्र, नई दिल्ली-110011

कब जाएं घूमने

प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमने कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन तेज गर्मी में यहां जाने से बचना चाहिए। अक्टूबर से मार्च का समय यहां घूमने जाना बेहतर रहता है।

प्रधानमंत्री संग्रहालय कैसे पहुंचें

प्रधानमंत्री संग्रहालय का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन यलो लाइन स्थित रेस कोर्स (लोक कल्याण मार्ग) है। डीटीसी की बस से यहां पीएस चाणक्यपुरी बस स्टॉप पर उतरकर जाया जा सकता है। आप टैक्सी, ऑटो या अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं।

आसपास कहां घूमें

प्रधानमंत्री संग्रहालय टूर के दौरान तीन मूर्ति भवन (जवाहरलाल नेहरू निवास) और तारामंडल को उसी कैंपस में देखा जा सकता है। इसके अलावा आप जंतर मंतर, इंडिया गेट, प्रगति मैदान, शंकर डॉल म्यूजियम, लाल किला, पुराना किला, चिड़िया घर, गुरुद्वारा बंगला साहिब आदि स्थानों पर घूम सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.