मुगल गार्डन, दिल्ली : खुलने का समय, खासियत, एंट्री, पार्किंग की पूरी जानकारी
दिल्ली पहुंचकर मुगल गार्डन (Mughal Garden, New Delhi) नहीं देखा तो क्या देखा !! राष्ट्रपति भवन (नॉर्थ एवेन्यू) स्थित इस गार्डन की खासियत ही ऐसी है कि इसके कद्रदान बरबस यहां तक खिंचे चले आते हैं। काले गुलाब समेत 250 से अधिक किस्मों के गुलाब देखने हों, गुलदाउदी की 125 किस्मों का दीदार करना हो या बॉगनविलिया की 50 से भी अधिक किस्मों की सुगंध महसूस करनी हो, यहां सब कुछ उम्मीद से अधिक ही मिलेगा। मुगल गार्डन हर वर्ष फरवरी में आम जनता के लिए खोला जाता है।
ऐसे नाम पड़ा मुगल गार्डन
1911 में अंग्रेज जब राजधानी कोलकाता से दिल्ली लेकर आए, उसी समय तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हॉर्डिंग की पत्नी लेडी हॉर्डिंग ने वायसराय हाउस (अब राष्ट्रपति भवन) में भारतीय शैली और मुगल उद्यान को विकसित करने का सुझाव दिया था। तब दिल्ली को डिजाइन करने के लिए इंग्लैंड से बुलाए गए वास्तुकार एडवर्ड लुटियंस ने इस परिकल्पना को साकार किया। 1928 में इस वायसराय हाउस में पहुंचे लॉर्ड इर्विन को यह गार्डन बहुत पसंद आया और तभी इसका नाम मुगल गार्डन रखा गया। यह गार्डन राष्ट्रपति भवन के पीछे बना हुआ है। देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने इस गार्डन को आम जनता के लिए खोलने का सुझाव दिया और उसके बाद इसे हर वर्ष लोगों के लिए खोला जाने लगा।
13 एकड़ के गार्डन में हैं कई बाग
मुगल गार्डन 13 एकड़ में फैला है। इसमें मुगल शैली के साथ-साथ ब्रिटिश शैली की झलक दिखाई पड़ती है। इस गार्डन को चार भागों में बांटा गया है : चतुर्भुज आकार, लंबा आकार, वृत्ताकार और पर्दा गार्डन। यहां छह बड़े फव्वारे आपका स्वागत करते हुए नजर आते हैं। इनमें संगीतमय फव्वारे भी शामिल हैं। इन गार्डन में हरित पट्टियों के बीच देसी-विदेशी फूलों और फलों के वृक्षों की छटा देखते ही बनती है। बटरफ्लाई गार्डन तरह-तरह की तितलियों को देखने की खास जगह है। हर्बल गार्डन में तमाम तरह की जड़ी-बूटियों और औषधियों के पौधे लगे हैं।
खुलने के दिन और समय
मुगल गार्डन 5 से 13 फरवरी के आसपास खुलता है और 10 से 21 मार्च के आसपास बंद होता है। हर वर्ष इसके खुलने की तिथि घोषित होती है। तिथि में थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है। यह सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है।
प्रवेश के लिए टिकट दर
मुगल गार्डन में प्रवेश के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है।
मुगल गार्डन कैसे पहुंचें
मुगल गार्डन पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन यलो लाइन स्थित केंद्रीय सचिवालय है। यहां से मुगल गार्डन करीब 2.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी करीब 10 किलोमीटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी 4.6 किलोमीटर है।
किस गेट से एंट्री करें ?
मुगल गार्डन तक आम लोगों के प्रवेश और निकासी के लिए इंतजाम प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट संख्या 35 से किया जाता है।
पार्किंग की क्या व्यवस्था है?
मुगल गार्डन पहुंचने पर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है। ज्यादा भीड़ की स्थिति में पार्किंग के लिए दिक्कत भी हो सकती है। यहां मेट्रो से जाना काफी बेहतर रहता है।
मुगल गार्डन घूमने के लिए कितना समय चाहिए?
मुगल गार्डन में घूमने के लिए कम से कम 2-3 घन्टे का समय लेकर चलना चाहिए। तभी आप आसानी से सभी उद्यानों को देख सकेंगे।
मुगल गार्डन के लिए यहां ऑनलाइन बुकिंग करें :
https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_mughal.aspx
ये सामान लेकर न जाएं
सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति भवन में सामान लेकर जाने पर प्रतिबंध है। मुगल गार्डन जाते समय ये सामान लेकर न जाएं:
- कैमरा और रेडियो
- पानी की बोतल, खाने का सामान
- पर्स, लेडीज पर्स, हैंडबैग और ब्रीफकेस
- डिब्बा, छाता, नुकीली चीज, अन्य सामान आदि।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!