मरीना बीच (Marina Beach) : यहां आता है छुट्टियों का असली आनंद

लोकेशन : मरीना बीच, चेन्नई, तमिलनाडु

खुलने के दिन और समय : हफ्ते के सातों दिन, दिनभर

एंट्री फीस : निःशुल्क

मरीना बीच (Marina Beach) को देश में बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है। बंगाल की खाड़ी और गोल्डन रेत के साथ 13 किलोमीटर में फैला यह समुद्र तट अत्यंत सुरम्य वातावरण उपस्थित करता है। यहां स्थित कई महत्वपूर्ण इमारतें और स्मारक इसका महत्व और भी बढ़ा देते हैं। बीच पर तरह-तरह की दस्तकारी, कलाकृतियों और गहनों के स्टाल बरबस ही सबको आकर्षित करते हैं। खाने-पीने के स्थानीय व्यंजन के यहां ढेर सारे विकल्प मिल जाते हैं। बीच तक पहुंचने और आसपास ठहरने का प्रबंध भी बहुत आसानी से हो जाता है।

देश का सबसे लंबा बीच

मरीना बीच देश का सबसे लंबा समुद्र तट है। यह विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट है। इसका नाम मरीना, इटैलियन शब्द पर आधारित है। बीच का इतिहास भी बहुत पुराना है। 1880 के दशक में वहां के गवर्नर माउंटस्टाट एलफिंस्टन ग्रांट डफ ने इसका नवीनीकरण कराया था।

ये हैं मुख्य आकर्षण

मरीना बीच के मुख्य आकर्षणों में यहां स्थित एक्वेरियम बहुत ही खास है। यह देश का पहला एक्वेरियम है। इसे 1909 में बनाया गया था। बीच के साथ स्थित आइस हाउस, चेपक पैलेस, प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई विश्वविद्यालय, सीनेट हाउस आदि की ऐतिहासिक इमारतें हैं। विवेकानंद हाउस, सेंट थॉमस चर्च और पार्थसारथी मंदिर भी काफी महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल हैं। बीच पर कई प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सर थॉमस मुनरो, स्वामी शिवानंद, कामराज, थानथाई पेरियार, तिरुवल्लुवर, एनी बेसेंट, एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन की प्रतिमाएं शामिल हैं। मरीना स्विमिंग पूल भी पर्यटकों को काफी लुभाता है।

मरीना बीच का शांत वातावरण सबका मन मोह लेता है।

घूमने का उचित समय

यहां घूमने आने का सबसे बेस्ट समय नवंबर से फरवरी के बीच का है। इस समय अपेक्षाकृत तापमान ठंडा रहता है। बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त देखना एक अलग अनुभव होता है। शाम के समय यहां काफी रौनक रहती है। किनारों की तरफ आती लहरें, समुद्र में दिखते मछुआरे, किनारे पर पड़े उनके जाल, पानी में शिप और समुद्र के ऊपर खुले आसमान से गुजरते विमान बहुत ही अलग दृश्य उपस्थित करते हैं। शहर के शोरगुल से अलग यहां असीम शांति मिलती है।

बीच तक कैसे पहुंचें

चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरकर मरीना बीच जाया जा सकता है। यहां से बीच की दूरी करीब 19 किलोमीटर है। ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पहुंचकर भी समुद्र तट जाना आसान है। यहां बस मरीना बीच स्टॉप तक जाती है। टैक्सी बुक कर भी यहां जाया जा सकता है।

क्या लेकर जाएं

बीच पर जाने के लिए सबसे पहले आपका फुटवियर उस योग्य होना चाहिए। वाटर बोतल, सनग्लास, सनस्क्रीन, हैट, स्विमवियर, टॉवल, वाटरप्रूफ बैग आदि लेकर जाना चाहिए। सामान हल्का हो तो काफी सुविधा रहती है।

ठहरने और खाने का इंतजाम

मरीना बीच के पास ढेर सारे होटल और रिसॉर्ट हैं। ताज क्लब हाउस, द लोट्स होटल समीरा आदि इनमें प्रमुख हैं। टाइटेनिक फास्ड फूड, भारथी मेस आदि प्रमुख रेस्टोरेंट तमाम तरह के व्यंजन उपलब्ध कराते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.