जायका दिल्ली का-6 : इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट (Indian Accent, New Delhi) डिश के लिए दुनियाभर में है मशहूर
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट (Indian Accent, New Delhi) लुटियन दिल्ली में होटल ‘द लोधी’ के अंदर स्थित है। लजीज व्यंजनों की वजह से इसकी गिनती देश ही नहीं, बल्कि एशिया और दुनिया के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में होती है। यह 2014 से 2019 तक भारत का नंबर-1 रेस्टोरेंट रह चुका है। वर्ष 2015 से 2021 तक लगातार यह एशिया के 50 बेस्ट रेस्टोरेंट में शामिल रहा है। इतना ही नहीं, टाइम मैगजीन इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट को दुनिया के 100 महानतम स्थानों में शामिल कर चुका है। यहां भारतीय व्यंजनों को विदेशी सामग्री के साथ बहुत ही टेस्टी और तरह-तरह के फ्लेवर में पेश किया जाता है। वेज, नॉनवेज, डेसर्ट के जायके के लिए यह नंबर-1 डेस्टिनेशन है। इसके बार (Bar) के भी दीवाने कम नहीं हैं। इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट की न्यूयॉर्क और लंदन में भी शाखाएं हैं।
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट का मेन्यू (Menu of Indian Accent Restaurant)
वेजिटेरियन (Vegetarian)
Calcutta jhal potato, White pea ragda, Kachalu, Kasundi cream, Salsa tofu medu madai, Sambar cream baked paneer, Madras gun powder, Parmesan papad, walnut, lachha, Roomali roti pancake, Chutneys, Beet pickle, Crispy betel leaf, tadka vegetables, Cauliflower paneer cofta, Smoked chilli curry, Roast almond, Roast pepper etc.
नॉन वेजिटेरियन (Non Vegetarian)
Methi murg cornet, Murgh malai meat balls, Crispy Sevai, Truffle butter, Sour green apple, Kanyakumari crab, Braised Garlic, Salsa meetha achar pork ribs, Ghee roast mutton boti, Chicken tikka meatballs, Pulled pork steak, Black eye bean, Goan red rice pulao etc.
डेसर्ट (Desserts)
Old monk rum balls, Vanilla bean ice cream, Dark chocolate, Berries, Daulat ki chaat, Tandoori figs, Mishti doi canoli etc.
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट में दो लोगों के फूड की तकरीबन कीमत (Approximate cost of food for two people at Indian Accent restaurant, New Delhi)
4,000 रुपये।
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट के खुलने के दिन और समय (Indian Accent Restaurant, New Delhi opening days and times)
हफ्ते के सातों दिन खुला।
लंच : 12:00 PM-2:30 PM
डिनर : 7:00 PM-10:30 PM
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट के साथ अन्य सुविधा (Other Conveniences with Indian Accent Restaurant)
बुकिंग, बार, पार्किंग।
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट (Indian Accent, New Delhi) का पता
द लोधी होटल, लोधी रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, प्रगति विहार, नई दिल्ली-110003 ।
इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट का बुकिंग नंबर (Booking number of indian accent restaurant)
011-66175151
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!